हेलिकॉप्टर क्रैश में हुई थी इस अभिनेत्री की मौत, एक शख्स को पहले से पता था यह सच

हीरोइन के रूप में चमकने वाली और कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह देने वाली एक्ट्रेस सौंदर्य. लेकिन क्या उनकी मौत के बारे में पहले से पता था..? अगर हाँ, तो वो शख्स कौन था..? इस बात में कितनी सच्चाई है..?

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 8, 2024 1:25 PM IST / Updated: Sep 09 2024, 09:29 AM IST
16

दक्षिण भारतीय फिल्म जगत में सावित्री के बाद इतना बड़ा नाम कमाने वाली अभिनेत्री सौंदर्य. खूबसूरती, अभिनय के साथ-साथ अद्भुत व्यक्तित्व की मालकिन थीं वो. ख़ास बात ये कि उन्होंने अश्लीलता से कोसों दूर रहकर.. फैशन के कपड़े न पहनकर भी स्टार हीरोइन का मुकाम हासिल किया. साड़ी पहनकर ही स्टार अभिनेताओं के साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीता. 

26

अपनी खूबसूरत मुस्कान से फैन्स को अपना दीवाना बनाने वाली एक्ट्रेस सौंदर्य. बेंगलुरु की रहने वाली सौंदर्य का जन्म और पालन-पोषण एक कन्नड़ परिवार में हुआ था. 1972 में जन्मी सौंदर्य ने कन्नड़ फिल्मों में अभिनय की शुरुआत की और फिर उन्हें टॉलीवुड में भी मौके मिलने लगे. उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में एक नई पहचान बनाई. दक्षिण भारतीय फिल्म जगत पर राज करने वाली एक्ट्रेस सौंदर्य. 

36

तेलुगु, तमिल भाषाओं में स्टार अभिनेत्री के रूप में उभरने के बाद उन्होंने.. दक्षिण भारत की सभी भाषाओं की फिल्मों में काम किया. 90 के दशक में दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के स्टार अभिनेता चिरंजीवी, रजनीकांत, कमल हासन, मोहनलाल, वेंकटेश, नागार्जुन जैसे सितारों के साथ-साथ श्रीकांत, जगपति बाबू जैसे कलाकारों के साथ पारिवारिक फिल्मों में काम किया और खूब वाहवाही लूटी. इस तरह सौंदर्य ने अपने 20 साल के फिल्मी करियर में दक्षिण भारत की टॉप अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाई. सिर्फ दक्षिण ही नहीं.. उन्होंने बॉलीवुड में भी अमिताभ बच्चन के साथ सूर्यवंशम फिल्म में देवयानी का किरदार निभाया था. अमिताभ बच्चन के साथ काम करके उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. तेलुगु में उस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों के ऑफर आने लगे. 

46

उस समय कन्नड़, तमिल, मलयालम जैसी दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में व्यस्त होने के कारण सौंदर्य बॉलीवुड फिल्में नहीं कर पाईं. जब उन्हें लीड रोल के ऑफर कम मिलने लगे तो सौंदर्य ने महिला प्रधान फिल्मों की तरफ रुख किया. उन्होंने कुछ फिल्में कीं.. लेकिन वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाईं. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा. फिल्मों के ऑफर कम होने पर उन्होंने राजनीति में आने का फैसला किया. बतौर लीड एक्ट्रेस उनके पास काम कम आ रहा था, इसी दौरान उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया. 2004 में बीजेपी में शामिल हुईं सौंदर्य  17 अप्रैल 2004 को, पार्टी के प्रचार और चुनाव प्रचार के लिए अपने भाई अमरनाथ के साथ हेलीकॉप्टर से जा रही थीं कि हादसे का शिकार हो गईं.

56

जैसे ही हेलीकॉप्टर ऊपर उड़ा, तकनीकी खराबी के चलते उसमें विस्फोट हो गया और सौंदर्य और उनके भाई की मौत हो गई. इस घटना ने पूरे देश को शोक में डुबो दिया. सौंदर्य के फैन्स को गहरा सदमा लगा. फैन्स को इस सच्चाई को स्वीकार करने में काफी वक़्त लगा. उस समय सौंदर्य की शादी हो चुकी थी और इस हादसे के वक़्त वो गर्भवती थीं, इस बात ने फैन्स को और ज़्यादा दुखी कर दिया. इसी बीच एक बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गई. कहा गया कि सौंदर्य की मौत के बारे में एक शख्स को पहले से पता था..? ये बात काफी ज़ोर-शोर से उड़ी. वो शख्स कोई और नहीं बल्कि उनके पिता थे.

66

जी हाँ, कहा गया कि सौंदर्य की कुंडली देखकर ज्योतिषियों ने उनके पिता को पहले ही बता दिया था कि उनकी मौत होने वाली है. लेकिन उस समय उन्होंने इस बात पर ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. साथ ही, कहा गया कि उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो पता नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर ये गॉसिप खूब उड़ी थी. खैर, इतनी शानदार अदाकारा.. दिल की अच्छी इंसान इतनी कम उम्र में दुनिया से चली गई ये बहुत दुखद है. सौंदर्य के निधन को इस साल 20 साल पूरे हो रहे हैं. लेकिन वो आज भी अपने फैन्स के दिलों में ज़िंदा हैं. उनकी फिल्में देखकर आज भी वो याद आती हैं.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos