एंटरटेनमेंट डेस्क. OTT पर अगस्त में साउथ इंडियन सिनेमा की कई फ़िल्में-वेब सीरीज आ रही हैं। इनमें ज्यादातर वो मूवी हैं, जो बीते कुछ महीनों में थिएटर्स में रिलीज हुई हैं। डालिए इन फिल्मों, इनकी स्ट्रीमिंग डेट और प्लेटफॉर्म पर एक नज़र…
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : अमेजन प्राइम वीडियो
4 जुलाई 2025 को यह तमिल फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। श्री गणेश के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ, आर. शरतकुमार और देवयानी जैसे कलाकारों की अहम् भूमिका है। वर्ल्डवाइड लगभग 10.75 करोड़ रुपए कमाकर यह फिल्म डिजास्टर रही थी।
27
Thammudu
OTT पर कब रिलीज हो रही: 1 अगस्त
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : नेटफ्लिक्स
नितिन और सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकारों से सजी इस तेलुगु स्पोर्ट्स एक्शन ड्रामा का निर्देशन वेणु श्रीराम ने किया है। 4 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज हुई यह फिल्म वर्ल्डवाइड 7.3 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।
37
Surabhila Sundara Swapnam
OTT पर कब रिलीज हो रही: 1 अगस्त
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : सन नेक्स्ट और ओटीटी प्ले प्रीमियम
यह मलयालम फिल्म है, जो नवम्बर 2024 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी। पॉल विजय वर्गीज, राजलक्ष्मी राजन और डायना हमीद स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन टोनी मैथ्यू ने किया है।
यह सोनी लिव की तेलुगु ओरिजिनल सीरीज है। इस पॉलिटिकल ड्रामा में आदि पिनीशेट्टी और चैतन्य राव का लीड रोल है। देव कट्टा और किरण जय कुमार ने इसका निर्देशन किया है।
57
Mothevari Love Story
OTT पर कब रिलीज हो रही: 8 अगस्त
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : जी5
यह जी5 की तेलुगु ओरिजिनल फिल्म है, जिससे जाने-माने यूट्यूबर अनिल गीला बतौर एक्टर OTT डेब्यू कर रहे हैं। उनके साथ एक्ट्रेस के तौर पर वर्षिणी दिखाई देंगी। शिव कृष्ण बुर्रा ने फिल्म का निर्देशन किया है।
67
Maaman
OTT पर कब रिलीज हो रही: 8 अगस्त
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : जी5
16 मई 2025 को यह तमिल फैमिली ड्रामा फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। प्रशांत पांडियाराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सूरी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, स्वास्तिका और राज किरण जैसे कलाकारों ने काम किया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 41.15 करोड़ रुपए कमाए थे।
77
Thalaivan Thalaivii
OTT पर कब रिलीज हो रही: अगस्त अंत में (संभावित)
किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही : अमेजन प्राइम वीडियो
यह तमिल फिल्म है, जिसमें विजय सेतुपति और नित्या मेनन का लीड रोल है। इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन पंडीराज ने किया है। 25 जुलाई को रिलीज हुई यह फिल्म पांच दिन में भारत में लगभग 28 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड लगभग 45 करोड़ रुपए कमा चुकी है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।