Thalaivan Thalaivii Day 3 Collection: साउथ की सैयारा बन रही विजय सेतुपति की मूवी! कमाए इतने CR

Published : Jul 28, 2025, 12:15 PM ISTUpdated : Jul 28, 2025, 12:52 PM IST

विजय सेतुपति और नित्या मेनन स्टारर तमिल रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ड्रामा 'थलाइवन थलाइवी' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। 25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 4.5 करोड़ रुपए से ओपनिंग की और पहले वीकेंड में यह 20 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है।

PREV
18
'थलाइवन थलाइवी' का तीसरे दिन का कलेक्शन

ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'थलाइवन थलाइवी' ने दूसरे दिन तकरीबन 9.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह पहले दिन की कमाई के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है।

28
'थलाइवन थलाइवी' की दूसरे दिन के मुकाबले ग्रोथ

अगर तीसरे दिन हुई कमाई की तुलना दूसरे दिन के कलेक्शन से की जाए तो 'थलाइवन थलाइवी' ने 24.41 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई 7.25 करोड़ रुपए रही थी।

38
तीन दिन में 'थलाइवन थलाइवी' की कुल कमाई

तीसरे दिन के आंकड़े आने के बाद 'थलाइवन थलाइवी' का भारत में कुल कलेक्शन 20.77 करोड़ रुपए हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को यह आंकड़ा 25 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच सकता है। 

48
ज़ल्दी ही प्रॉफिट में पहुंचेगी 'थलाइवन थलाइवी'

साउथ में ‘थलाइवन थलाइवी’ का क्रेज वैसा ही बना हुआ है, जैसा हिंदी बेल्ट में अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैयारा’ का है। उम्मीद जताई जा रही है कि पहले हफ्ते में ही 'थलाइवन थलाइवी' बॉक्स ऑफिस पर बजट रिकवर कर निर्माताओं को मुनाफे में पहुंचा देगी और विजय सेतुपति की सबसे सफल फिल्मों में जगह बना लेगी।

58
'थलाइवन थलाइवी' का बजट कितना है?

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी की मानें तो 'थलाइवन थलाइवी' का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो तीन दिन में यह फिल्म 69 फीसदी से ज्यादा लागत वसूल कर चुकी है।

68
'थलाइवन थलाइवी' की IMDB रेटिंग

'थलाइवन थलाइवी' को IMDB पर 10 में से 6.5 स्टार मिले हैं। हालांकि, इसके पेज पर नज़र डालें तो पाते हैं कि फिल्म की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है।

78
'थलाइवन थलाइवी' की स्टार कास्ट

'थलाइवन थलाइवी' में लीड रोल में विजय सेतुपति और नित्या मेनन हैं। लेकिन इसमें योगी बाबू, रोशनी हरिप्रियन, दीपा शंकर, मैना नंदिनी, चेम्बन विनोद जोस, सर्वानन, आर के सुरेश, काली वेंकट और विनोद सागर जैसे कलाकारों की भी  भूमिका है।

88
कितनी भाषाओं में रिलीज हुई है 'थलाइवन थलाइवी'

'थलाइवन थलाइवी' का निर्देशन पंडीराज ने किया है। सेंधिल त्यागराजन, अर्जुन त्यागराजन और टीजी त्यागराजन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। सत्य ज्योति फिल्म्स के बैनर तले यह फिल्म बनी है। इसे फिलहाल तमिल में रिलीज किया गया है। फिल्म का तेलुगु वर्जन 1 अगस्त को 'सर मैडम' नाम से रिलीज होगा।

Read more Photos on

Recommended Stories