Saiyaara की भी छुट्टी, दूसरे दिन साउथ की इस फिल्म की कमाई ने बना डाला रिकॉर्ड

Published : Jul 27, 2025, 11:30 AM ISTUpdated : Jul 27, 2025, 05:37 PM IST

Thalaivan Thalaivii Day 2 Collection:  विजय सेतुपति की हालिया रिलीज फिल्म 'थलाइवन थलाइवी' बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। दो दिन में इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। दूसरे दिन इसे ‘सैयारा’ के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा ग्रोथ मिली है। 

PREV
18
'थलाइवन थलाइवी' की दूसरे दिन की कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, विजय सेतुपति और नित्या मेनन स्टारर 'थलाइवन थलाइवी' ने दूसरे दिन तकरीबन 7.25 करोड़ रुपए की कमाई की।

यह भी पढ़ें : Saiyaara Day 9 Collection: सैयारा ने अक्षय कुमार की हर मूवी को पछाड़ा, वर्ल्डवाइड 300 CR पार

28
दो दिन में कितना हुआ 'थलाइवन थलाइवी' का कलेक्शन

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, 'थलाइवन थलाइवी' का दो दिन का कुल कलेक्शन 11.75 करोड़ रुपए पहुंच गया है। माना जा रहा है कि तीसरे दिन यानी रविवार की कमाई के बाद यह आंकड़ा 20 करोड़ रुपए के आसपास पहुंच सकता है।

38
दूसरे दिन 'थलाइवन थलाइवी' को कितनी ग्रोथ मिली

अगर पहले दिन के कलेक्शन से तुलना करें तो 'थलाइवन थलाइवी' ने दूसरे दिन लगभग 61.11 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 4.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें : विजय सेतुपति की 10 सबसे कमाऊ फ़िल्में, जानिए OTT पर कहां देखें?

48
दूसरे दिन 'सैयारा' से बड़ी ग्रोथ 'थलाइवन थलाइवी'

इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' की हो रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। लेकिन दूसरे दिन की ग्रोथ के मामले में 'थलाइवन थलाइवी' ने इसे भारी अंतर से पीछे छोड़ दिया है। 'सैयारा' को दूसरे दिन 20.93 फीसदी की ग्रोथ मिली थी। 61.11 फीसदी की ग्रोथ 'सैयारा' को एक भी दिन नहीं मिली। 2025 में किसी और इंडियन फिल्म ने भी इतनी बड़ी छलांग नहीं लगाई।

58
कलेक्शन के मामले में बेहद आगे है 'सैयारा'

कलेक्शन की बात करें तो 'सैयारा' 'थलाइवन थलाइवी' से बेहद आगे है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने पहले दिन 21.5 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 26 करोड़ रुपए कमाए थे। दो दिन में इस फिल्म ने 47.5 करोड़ रुपए कमा लिए थे, जो विजय सेतुपति की फिल्म से 4 गुना से भी ज्यादा है।

68
'थलाइवन थलाइवी' ने विजय सेतुपति की पिछली फिल्म को पछाड़ा

'थलाइवन थलाइवी' ने दो दिन में ही विजय सेतुपति की पिछली फिल्म 'Ace' के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। 23 मई 2025 को रिलीज हुई Ace ने लाइफटाइम लगभग 8.83 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

78
'थलाइवन थलाइवी' का बजट कितना है?

आधिकारिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन कुछ वेबसाइट्स ने दावा किया है कि 'थलाइवन थलाइवी' का निर्माण लगभग 30 करोड़ रुपए की लागत में हुआ है। इस हिसाब से देखें तो दो दिन में इस फिल्म ने बजट की 37.5 फीसदी से ज्यादा रकम की रिकवरी कर ली है।

88
'थलाइवन थलाइवी' की कहानी क्या है?

'थलाइवन थलाइवी' की कहानी दो ऐसे पति-पत्नी के बारे में हैं, जो जिद्दी हैं। वे उथल-पुथल भरे रिश्ते से गुजरते हैं और अंत में उनके बीच इमोशनल बॉन्डिंग हो जाती है। लेकिन इस बीच कई मजेदार ट्विस्ट आते हैं, जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। फिल्म में विजय सेतुपति और नित्या मेनन ने पति-पत्नी की भूमिका निभाई है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories