FLOP प्रभास की 500 करोड़ की Project K में हुई साउथ के इस धांसू स्टार की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

Published : Feb 23, 2023, 08:55 AM IST
south star prabhas science fiction project k dulquer salmaan joins the starcast of film as per reports KPJ

सार

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। उनकी फिल्म प्रोजेक्ट के सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच खबर है कि इस फिल्म में एक धांसू स्टार की एंट्री हुई। बता दें कि प्रोजेक्ट के एक साइंस फिक्शन मूवी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इन दिनों कई अपकनमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। आने वाले समय में वह कई एक्शन पैक्ड फिल्मों में नजर आएंगे। हालांकि, उन्होंने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं है और यहीं है वजह से उन्हें फ्लॉप का टैग मिला है। इन दिनों वे अपनी फिल्म प्रोजेक्ट के (Project K) और सालार को लेकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि उनकी फिल्म प्रोजेक्ट के में एक धांसू साउथ एंट्री हुई है, जिनका नाम दुलकीर सलमान (Dulquer Salmaan) है। प्रभास की साइंस फिक्शन मूवी प्रोजेक्ट के में दुलकीर के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि ये कैमियो होगा, लेकिन काफी दमदार होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर नाग अश्विन की प्रोजेक्ट के में दिलकीर छोटा सा रोल निभाएंगे। फिल्म के मेकर्स ने उनसे बात कर ली है। वो इस रोल के लिए तैयार हैं। फिलहाल, मेकर्स ने दलकीर के रोल को लेकर चुप्पी साध रखी है क्योंकि वो दर्शकों को सरप्राइज देना चाहते हैं।

प्रोजेक्ट के में दीपिका-बिग बी

आपको बता दें कि डायरेक्टर नाग अश्विन की इस साइंस फिक्शन फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल जारी है। 500 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म को हाई लेवल पर तैयार किया जा रहा है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस पर सबसे ज्यादा काम किया जा रहा है। बता दें कि प्रोजेक्ट के प्रभास की मेगा बजट फिल्मों में से एक है। मेकर्स ने उनपर एक बार फिर भरोसा दिखाया है और करोड़ों रुपए दांव पर लगाएं हैं। इस फिल्म को हिंदी के साथ तेलुगु में भी रिलीज क्या जाएगा। फिल्म इस साल नहीं बल्कि 12 जनवरी 2024 को रिलीज की जाएगी।

लगातार फ्लॉप दे रहे प्रभास

आपको बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास से कोई हिट फिल्म नहीं है। बाहुबली के बाद आई उनकी फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। इसके बाद 2022 में आई उनकी फिल्म राधे श्याम भी बुर तरह फ्लॉप रही। कहा जाता है कि इस फिल्म को तो सिनेमाघरों में दर्शक तक नसीब नहीं हुए। अब कहा जा रहा है कि उनकी अपकमिंग फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगी। वे प्रोजेक्ट के साथ सालार, आदिपुरुष, स्पिरिट जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। बता दें कि उनकी फिल्म सालार इसी साल सितंबर में रिलीज होगी, जिसमें श्रुति हासन लीड रोल में हैं।

 

ये भी पढ़ें..

ONE फिल्म वंडर बनकर रह गई सलमान खान की ये हीरोइन, एक गलती ने चौपट कर दिया पूरा करियर

नंगापन स्टाइल स्टेटमेंट बन गया, SEXY नम्रता मल्ला को ऐसी हालत में डांस करता देख भड़के लोग, लगाई फटकार

तलाकशुदा और 1 बेटी का पिता 50 साल की उम्र में दोबारा बन रहा दूल्हा, इस दिन घोड़ी चढ़ेगा TV एक्टर

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी