Jr NTR के चचेरे भाई तारक रत्न का दिल का दौरा पड़ने से निधन, 39 की उम्र में ली आखिरी सांस

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के चचेरे भाई नंदामुरी तारक रत्न का दिल का दौरा पड़े से निधन हो गया है। वे 39 साल के थे। वे एक्टर के साथ नेता भी थे। साउथ के कई स्टाई ने तारक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है। तारक एक्टर थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के कजिन भाई नंदमुरी तारक रत्न (Taraka Ratna) का निधन हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो उनका निधन शनिवार को हुआ। खबरों की मानें तो नारायण हृदयालय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। वे 39 साल के थे। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि तारक को चित्तूर की एक राजनीतिक रैली के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उनको बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के नारायण हृदयालय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी इलाज चल रहा था। हालांकि, उनकी हालत बिगड़ती गई और वह कोमा में चले गए। उनके निधन पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई स्टार्स ने शोक व्यक्त किया है।

एनटी रामाराव के पोते थे तारक रत्न

Latest Videos

आपको बता दें कि तारक रत्न चित्तूर में एक रैली के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गए थे और तभी से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, जिंदगी और मौत से जुझते हुए उन्होंने शनिवार को आखिरी सांस ली। बता दें कि वे फिल्म एक्टर और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन टी रामाराव के पोते और नंदमुरी मोहन कृष्ण के पुत्र थे। उनके परिवार में पत्नी आलेख्य और एक बेटी है। जैसे ही तारक की मौत की खबर आई, फिल्म उद्योग के साथ-साथ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी शोक किया। तेलुगु एक्टर और फिल्म निर्माता अल्लारी नरेश ने कहा- एक दोस्त और बहुत विनम्र इंसान, उसे इतनी जल्दी जाना दिल तोड़ने वाला है। वह बहुत याद आएंगे। रेस्ट इन पीस भाई। चिरंजीवी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर लिखा- उनके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ, #नंदामुरी तारक रत्न का दुखद निधन इतना उज्ज्वल, प्रतिभाशाली, स्नेही युवक .. बहुत जल्दी चला गया। परिवार के सभी सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना. उसकी आत्मा को शांति मिले।

हेल्थ मिनिस्टर ने जताया शोक

तारक रत्न के निधन पर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ सुधाकर के और अल्लू अर्जुन सहित कई टॉलीवुड स्टार्स और राजनेताओं ने अपनी संवेदना व्यक्त की। ट्विटर पर सुधाकर ने लिखा- प्रसिद्ध तेलुगु एक्टर के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। नंदमुरी तारक रत्न। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। ओम शांति। अल्लू अर्जुन ने ट्वीट कर लिखा- #तारकरत्न गरु के निधन के बारे में जानकर दिल टूट गया। जल्द ही चला गया। उनके परिवार, दोस्तों और फैन्स के प्रति मेरी गहरी संवेदना। वह शांति से आराम करें। महेश बाबू ने ट्वीट कर लिखा- तारक रत्न के असामयिक निधन से सदमे में हूं और बहुत दुखी हूं। बहुत जल्दी चला गया भाई.. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।

तेलुगु फिल्मों में किया था तारक रत्न ने काम

तारक रत्न को अमरावती में उनके काम और वेब सीरीज 9 आवर्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने राजनीति में कदम रखने से पहले कुछ तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें उनकी पहली फिल्म ओकाटो नंबर कुर्राडू है। हालांकि, वो चचेरे भाई जूनियर एनटीआर की तरह सिल्वर स्क्रीन पर ज्यादा नाम नहीं कमा पाए।

 

ये भी पढ़ें..

SRK से सैफ अली खान तक, विलेन के रोल में भी खूब जंचे ये 10 स्टार, चौंका देगा लिस्ट में इन 2 का नाम

कंगना रनोट के Lock Upp 2 में नजर आएंगे Bigg Boss 16 के ये कंटेस्टेंट्स, पहले से ज्यादा वाइल्ड होगा शो

आखिर किस मजबूरी के चलते सलमान खान को सोना पड़ा था चटाई पर और खाने पड़े थे चने, जानें पूरा माजरा

जब इस डांसर पर आया सलमान खान के पापा का दिल तो घर में मच गया था कोहराम, सालों बाद हुआ खुलासा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts