- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- जब इस डांसर पर आया सलमान खान के पापा का दिल तो घर में मच गया था कोहराम, सालों बाद हुआ खुलासा
जब इस डांसर पर आया सलमान खान के पापा का दिल तो घर में मच गया था कोहराम, सालों बाद हुआ खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क. हेलन ने सलीम खान संग अपने रिश्ते के बारे में बात की और माना कि उनकी पहली पत्नी सलमा खान के लिए वो दौर कितना कठिन था, जब दोनों ने डेटिंग शुरू की। यह सारी बातें उन्होंने अरबाज खान के चैट शो द इन्विन्सिबल्स विद अरबाज खान में कही।
- FB
- TW
- Linkdin
)
1950-60 के दशक की डांसिंग क्वीन हेलन की जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। उन्होंने अपने लाइफ और करियर के शुरुआती दौर में काफी मुश्किलों का सामना किया। जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उनकी जिंदगी काफी अलग थी, लेकिन सलीम खान से शादी के बाद उनकी लाइफ बदल गई थी।
हेलन को सलीम खान से प्यार हो गया और दोनों ने 1980 में शादी की थी। उस वक्त वह 45 साल के थे और वह 42 साल की थीं। सलीम शादीशुदा और 4 बच्चों के पिता थे, जब उन्होंने हेलन से शादी करने का फैसला किया। हालांकि, पूरे परिवार इस शादी के खिलाफ था।
हेलन ने हाल ही में अरबाज खान के चैट शो में अपनी जिंदगी और सलीम खान से शादी करने को लेकर कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बताया कि जब वो सलीम खान के साथ रिश्ते में आई तो वो दौरा उनकी पहली पत्नी सलमा के लिए काफी कठिन हो गया था।
चैट शो में अरबाज खान के सवाल का जवाब देते हुए हेलन ने कहा- उन्होंने मुझे एक रोल ऑफर किया था। इसके बाद हमारी दोस्ती हो गई और फिर प्यार हो गया। लेकिन उस वक्त सलमा को बहुत कुछ सहना पड़ा था। हालांकि, मैं कभी भी सलीम को उनके परिवार से अलग नहीं करना चाहती थी।
हेलन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मुझे लगता है कि किस्मत ने ही मुझे खान परिवार के करीब आने में मदद की और इसके लिए मैं आप सभी की शुक्रगुजार हूं।
1990 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान ने बात की थी कि कैसे उनकी मां सलमा अपने पिता सलीम की हेलन से दूसरी शादी से दुखी थीं। उन्होंने यह भी बताया था कि कई उतार-चढ़ाव के बावजूद हेलेन आंटी उनके परिवार का हिस्सा बन गईं थी।
ये भी पढ़ें..
अपने दम पर सिर्फ 1 HIT दे पाई कृति सेनन, जानें 9 साल के करियर में की 11 फिल्मों का BOX OFFICE हाल
PHOTOS: समुंदर किनारे बोल्ड हुई छोटी सरदारनी की हीरोइन, लाल बिकिनी में ढाया कहर तो मचा बवाल
क्यों मेकर्स ने Dhoom में अभिषेक-जॉन की जगह इन पर खर्च किया ज्यादा पैसा, 19 साल बाद हुआ खुलासा
DISASTER होते-होते बची थी सलमान-माधुरी की ये फिल्म, 1 शख्स की सलाह ने बचाया था मेकर्स को बर्बादी से