लीवर की बीमारी से जूझ रही एक्ट्रेस और टीवी होस्ट का निधन, 41 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Published : Feb 22, 2023, 02:03 PM IST
Malayalam Actress Subi Suresh Dies

सार

41 साल की सुबी सुरेश ने टीवी अपने चुलबुले अवतार से दर्शकों के बीच जगह बनाई थी। उनकी कॉमिक टाइमिंग के लोग कायल थे। टीवी ही नहीं, सुबी ने बड़े पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलयालम फिल्मों और टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस, कॉमेडियन और टीवी होस्ट सुबी सुरेश (Subi Suresh) का निधन हो गया है। वे 41 साल की थीं। बताया जा रहा है कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात उन्होंने कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में अंतिम सांस ली। एक्ट्रेस के परिजनों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। सुबी को फिल्मों और टीवी सीरियल्स में उनके चुलबुले अंदाज़ और शानदार डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता था।

परिवार वालों ने दिया यह बयान

रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस के परिवार वालों से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि 41 साल की सुबी सुरेश का बीते कुछ समय से लीवर संबंधी बीमारी का इलाज चल रहा था। वे अपने पीछे पैरेंट्स को एक भाई को छोड़ गई हैं। उनके निधन से ना केवल उनके फैमिली मेंबर्स, दोस्त, बल्कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े उनके कलीग्स और फैन्स के बीच भी शोक की लहर दौड़ गई है। केरल राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक व्यक्त किया है। विजयन ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि उन्होंने रियलिटी शोज और कॉमेडी प्रोग्राम्स के जरिए मलयाली दर्शकों के बीच अमिट छाप बनाई थी।

मिमिक्री आर्टिस्ट बन की थी करियर की शुरुआत

बताया जा रहा है कि सुबी ने कुछ साल पहले अपने करियर की शुरुआत कोचीन कलाभवन ट्रुप में एक मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर की थी। इसके बाद उन्हें टीवी और स्टेज के कई कॉमेडी शोज में मौका मिला सदाबहार कॉमेडी शो 'सिनेमाला' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी। इस शो में दिखा उनका मजेदार अवतार अब भी दर्शकों के दिलों पर छाया हुआ है। उन्हें कई टीवी चैनल्स पर बतौर होस्ट भी देखा गया था। 

2006 में फिल्मों में ली थी सुबी ने एंट्री

2006 में सुबी ने मलयालम फिल्म 'Kanakasimhasanam' से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इस फिल्म में उनका रोल छोटा सा, लेकिन यादगार था। पूरे करियर में उन्होंने लगभग 20 फिल्मों में काम किया, जिनमें 'Elsamma Enna Aankutty' और 'Happy Husbands' जैसे टाइटल्स शामिल हैं।

और पढ़ें…

जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को औकात दिखाई तो ऐसा था वहां की जनता का रिएक्शन, गीतकार ने बयां किया हाल

ड्रेस को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद का छलका दर्द, बताया आखिर क्यों खुद अपने कपड़े खुद बनाने को हुईं मजबूर

एक LEAK MMS ने बर्बाद कर दिया एक्ट्रेस का करियर, दर्द बयां कर बताई इसके पीछे की सच्चाई

अक्षय कुमार ने गुपचुप तरीके से शुरू की 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग, जानिए कार्तिक आर्यन का क्या हुआ?

PREV

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी