नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्ममेकर और मलयालम फिल्मों के एक्टर श्रीनिवासन के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहरहै। त्रिपुनिथुरा के तालुक अस्पताल में 69 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानिए श्रीनिवासन की फैमिली में कौन और कितनी थी उनकी नेट वर्थ...
रिपोर्ट्स की मानें तो 48 साल तक तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में बतौर एक्टर काम कर चुके श्रीनिवासन लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनका डायलिसिस चल रहा था। शनिवार सुबह वे घर से अस्पताल डायलिसिस कराने ही गए थे। लेकिन वहां उनकी तबियत बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।
श्रीनिवासन की फैमिली में उनकी पत्नी विमला श्रीनिवासन हैं, जो हर कदम पर उनके साथ खड़ी थीं और उनकी बीमारी में भी उनकी भरपूर सेवा कर रही थीं। इसके अलावा उनके दो बेटे विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन भी हैं, जो कथिततौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं।
34
48 साल के करियर में श्रीनिवासन ने कितनी संपत्ति बनाई?
श्रीनिवासन ने 48 साल तक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, डायरेक्टर और स्क्रीन राइटर के तौर पर काम किया। रिपोर्ट्स की मानें तो अंतिम वक्त में उनके पास लगभग 1 मिलियन से लेकर 5 मिलियन डॉलर तक की संपत्ति थी, जो वे परिवार के लिए छोड़ गए हैं। भारतीय मुद्रा में यह संपत्ति 8.9 करोड़ रुपए से लेकर 44.7 करोड़ रुपए होती है।
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी की तरह ही श्रीनिवासन को भी लग्जरी गाड़ियों का शौक था। ख़बरों की मानें तो उनके गैरेज में मर्सिडीज बेंज सी-क्लास ऐसी कारों का दीदार किया जा सकता है, जिनकी शुरुआती कीमत लगभग 58.65 करोड़ रुपए होती है।