The Paradise Teaser: पहली फिल्म ही 100 करोड़ पार, अब डायरेक्टर ने रिलीज किया दूसरी फिल्म का धांसू टीजर

Published : Mar 03, 2025, 12:57 PM ISTUpdated : Mar 03, 2025, 03:59 PM IST
Srikanth Odela New Movie The Paradise Starring Nani

सार

नानी की आने वाली फिल्म 'द पैराडाइज' का टीज़र रिलीज़! शोषित समुदाय के क्रांतिकारी के रूप में नानी का धांसू लुक। 26 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में।

Nani New Movie The Paradise Teaser. तेलुगु फिल्मों के नए नवेले डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला (Srikanth Odela) की दूसरी फिल्म 'द पैराडाइज' का पहला टीजर सोमवार (3 मार्च) को सामने आया। इस प्रोमो में तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार नानी (Nani)का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है। 46 सेकंड के इस प्रोमो में यह बताने की कोशिश की गई है कि कैसे इतिहास में कबूतरों और तोतों का तो जिक्र किया गया है। लेकिन कौवों को हमेशा नज़रअंदाज़ किया गया है।

The Paradise में कैसा होगा नानी का रोल

फिल्म में नानी एक ऐसी कम्युनिटी के सर्वाइवर के रोल में नज़र आएंगे, जो शोषित है। अपनी मां डरावने कौवों की कहानी सुनने के बाद वे क्रांति का आगाज़ करते हैं। उनके सिर पर जटाएं दिखती हैं और हाथ में बंदूक। नानी का लुक बेहद शानदार है। इसके अलावा प्रोमो की डार्क थीम और इंटेंस बैकग्राउंड म्यूजिक यह बता रहा है कि यह कमाल की फिल्म होने वाली है और चल निकली तो बॉक्स ऑफिस पर कमाई का तूफ़ान ला सकती है। प्रोमो के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया गया है। यह फिल्म 26 मार्च 2026 को रिलीज होगी।प्रोमो का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

नानी के साथ श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म

The Paradise श्रीकांत ओडेला की बतौर डायरेक्टर करियर की दूसरी फिल्म है और इस फिल्म में उन्होंने उसी स्टार को रिपीट किया है, जो उनकी पहली फिल्म Dasara में था। जी हां, तेलुगु फिल्म Dasara श्रीकांत ओडेला की डायरेक्टर के तौर पर पहली फिल्म थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 117.50 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था और यह कमर्शियली सक्सेसफुल रही थी। 2023 में रिलीज हुई Dasara नानी के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनी। 2024 में नानी के साथ श्रीकांत ओडेला ने 'द पैराडाइज' का ऐलान किया, जिसका प्रोमो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। श्रीकांत ओडेला की दूसरी फिल्म मेगा स्टार चिरंजीवी के साथ ‘मेगा 57’ होगी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

धुरंधर निकला 70 साल का एक्टर, जिसकी फिल्म ने 2 दिन में छाप डाले इतने सारे नोट
बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं The Raja Saab प्रभास की 7 हीरोइन, 5वीं को पहचानना मुश्किल