
SS Rajamouli Pushes Fan Trying Selfie : सीनियर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव की मौत ने साउथ इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया। तमाम बड़े सितारे उन्हें अपनी श्रद्धांजलि देने के लिए उनके हैदराबाद वाले आवास पहुंचे। बाहुबली फ्रेंचाइजी और आरआरआर जैसी फिल्मों के डायरेक्टर एसएस राजामौली भी कोटा के अंतिम दर्शनों के लिए उनके घर पर पहुंचे ।
राजामौली यहां काफी गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे थे। श्रीनिवास के परिजनों को सांत्वना देने के बाद वे तेज कदमों से अपनी कार की तरफ बढ़ रहे थे। इस बीच उनका एक फैंस बार- बार सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। एक बार तो राजामौली ने उसे इग्नोर कर दिया। लेकिन ये शख्स अपनी आदत से बाज नहीं आया। वो राजामौली से एकदम सटकर चलने लगा...तो बेहद गंभीर रहने वाले निर्माता-निर्देशक के अचानक भाव बदल गए । उन्होंने इसे कोहनी से तेज धक्का मारते हुए डांट भी दिया। शायद वे कह रहे थे...क्या कर रहा है..जगह और मौका भी तो देखो। कोटा की अंतिम विदाई में ऐसी हरकतें शोभा नहीं देती।
पत्नी सहित श्रीनिवास कोटा के घर पहुंच थे एसएस राजामौली
एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजामौली अपनी पत्नी रमा के साथ आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन ये फैन लगातार उनके साथ खुद को कैप्चर करने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान वे अपना आपा खो बैठते है, वे अपने एक फैन को जोर से धक्का देकर उसे नसीहत भी देते दिख रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा राजामौली का वीडियो-
एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के अंतिम संस्कार में चिरंजीवी, प्रकाश राज, वेंकटेश दग्गुबाती, पवन कल्याण, और राणा दग्गुबाती सहित कई तेलुगु स्टार शामिल हुए, सभी ने इस ग्रेट एक्टर के प्रति अपना सम्मान जताया।