एसएस राजामौली की 'आरआरआर' ( RRR) को क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्शन मूवी कैटेगिरी में नॉमिनेशन किया गया है। वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर को बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में टॉम क्रूज़, ब्रैड पिट के साथ कॉम्पीटिशन करेंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, SS Rajamouli RRR gets another nomination at the Oscars : एसएस राजामौली ( SS Rajamouli ) की 'आरआरआर' ( RRR) ऑस्कर की दौड़ में बनी हुई है। 95 वें एकेडमी अवार्डस में नॉमिनेशन मिलने के बाद, RRR फिल्म को अब टॉप गन: मेवरिक और बुलेट ट्रेन ( Top Gun: Maverick and Bullet Train ) के साथ क्रिटिक्स च्वाइस सुपर अवार्ड्स ( Critics Choice Super Awards ) में सर्वश्रेष्ठ एक्शन मूवी कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया है। वहीं, राम चरण और जूनियर एनटीआर सर्वश्रेष्ठ एक्टर की कैटेगिरी में टॉम क्रूज़ और ब्रैड पिट के साथ कॉम्पीटिशन करेंगे।
बता दें कि पिछले महीने जनवरी में, टीम आरआरआर ने गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड्स 2023 में बेस्ट ओरिजनल सांग कैटेगिरी अवार्ड जीता है ।
गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में नज़र आएंगे राम चरण
इस बीच, राम चरण हाल ही में गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में शिरकत की हैैं, जहां उन्होंने आरआरआर की मेगा सक्सेस के बारे में बात की है । इस दौरान राम चरण ने आरआरआर के अपने एक्सपीरिेंस शेयर किए हैं।
भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग है राजामौली
राम चरण ने बताया कि "यह (RRR) फ्रेंडशिप और ग्रेट रिलेशनशिप को रिलेट करती है। मुझे लगता है कि यह मेरे डायरेक्टर राजामौली के बेहतरीन स्टोरी में से एक है, उन्हें भारत के स्टीवन स्पीलबर्ग के रूप में जाना जाता है । उनके साथ काम करना हम सभी के लिए एक ऑनर है।
इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को डायरेक्ट करेंगे राजामौली
गुड मॉर्निंग अमेरिका शो में, राम चरण ने यह भी कहा कि राजामौली एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी डायरेक्ट करने के लिए तैयार हैं। एक्टर ने राजामौली की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह बहुत जल्द अगली फिल्म के साथ ग्लोबल सिनेमा में अपनी जगह बनाने जा रहे हैं।"
ये भी पढ़ें -
जॉर्जिया एंड्रियानी के सेक्सी लुक पर फिदा हुए फैंस, वरुण भगत के साथ ‘BIBA’ सांग हुआ वायरल
अक्षय कुमार ने सेल्फी लेने में बनाया नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, 3 मिनट में क्लिक की इतनी तस्वीरें