सूर्या की Retro और नानी की Hit 3 का अब OTT पर धमाका, जानें कब-कहां देखें फिल्में

Published : May 29, 2025, 07:55 AM IST
suriya retro and nani hit 3 now on ott

सार

Retro-Hit 3 On OTT: साउथ सुपरस्टार्स सूर्या और की नानी की फिल्में रेट्रो और हिट 3 सिनेमाघरों में धमाका करने के बाद अब ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही है। आइए, जानते हैं दोनों कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने मिलेगी।

Suriya Retro-Nani Hit 3 On OTT: साउथ फिल्मों के 2 सुपरस्टार्स की फिल्में एक साथ एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दोनों की ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाका किया। थिएटर्स में हल्ला करने के बाद अब ये दोनों ही फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इस खबर से दोनों ही स्टार्स के फैन्स क्रेजी हो गए हैं। हम यहां बात कर रहे हैं सुपरस्टार सूर्या (Suriya) और नानी (Nani) की। दोनों की फिल्में रेट्रो (Retro)और हिट 3 (Hit 3) इसी महीने की पहली तारीख को रिलीज हुई थी। अब दोनों ही मूवीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ रही है। आइए, जानते हैं रेट्रो और हिट 3 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब आ रही है।

फिल्म रेट्रो-हिट 3 ओटीटी रिलीज डेट

साउथ स्टार सूर्या की रोमांटिक ड्रामा फिल्म रेट्रो का निर्देशन और लेखन कार्तिक सुब्बाराज ने किया है। इसमें जय भीम एक्टर सूर्या, पूजा हेगड़े और जयराम लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्माण सूर्या, कार्तिकेयन संथानम और ज्योतिका ने किया है। तमिल भाषा की इस फिल्म को 30 मई से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। इतना ही नहीं ये फिल्म ओटीटी पर तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम पांच भाषाओं में उपलब्ध होगी। वहीं, एक्शन क्राइम थ्रिलर हिट 3 को सैलेश कोलानू ने लिखा और निर्देशित किया है। इसमें नानी, कार्थी और श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में हैं। यह फिल्म गुरुवार यानी 29 मई से ओटीटी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। दर्शक इस फिल्म को पांच भाषा तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं।

रेट्रो-हिट 3 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

सूर्या और पूजा हेगड़े की फिल्म रेट्रो ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस 96.97 करोड़ का कलेक्शन किया है। जबकि तेलुगु फ्रैंचाइजी हिट की तीसरी किस्त यानी हिट 3 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 117.25 करोड़ कमाए। इस फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी लीड रोल में है। वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्या वेंकी एटलुरी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्या 46 में ममिथा बैजू और राधिका सरथकुमार के साथ नजर आएंगे। वहीं, नानी अगली फिल्म द पैराडाइज में सोनाली कुलकर्णी के साथ नजर आएंगे। हालांकि, अभी दोनों की फिल्म की रिलीज डेट रिवील नहीं की गई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Review: जबरदस्त एक्शन, लेकिन कमज़ोर कहानी, जानिए क्यों देखें NBK की अखंड 2?
रजनीकांत की 5 बॉलीवुड फिल्में जो आज तक नहीं हुईं रिलीज !