वो मूवी जिसके लिए प्रभास, मोहनलाल ने नहीं ली फीस, अक्षय भी आधे में तैयार?

Published : May 28, 2025, 06:54 PM IST
vishnu manchu kanappa prabhas mohanlal

सार

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा में प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारे शामिल हैं। हैरानी की बात यह है कि इन स्टार्स ने फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली। विष्णु ने बताया कि दोस्ती और सम्मान की वजह से ये सितारे फिल्म का हिस्सा बने।

Vishnu Manchu Film Kanappa : तेलुगु एक्टर विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा की स्टोरी और बड़ी स्टार कास्ट की वजह से काफी चर्चा बटोर रही है। । फिल्म विष्णु द्वारा निभाए गए लीड कैरेक्टर के इर्द-गिर्द घूमती है, बावजूद इसके प्रभास, मोहनलाल और अक्षय कुमार इसमें काम करने को लेकर बहुत पजेसिव है।

विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा में मेगा स्टार की एंट्री

स्क्रीन के साथ एक खास इंटरव्यू में, विष्णु ने एक्सेप्ट किया कि वे इन मेगास्टार्स के आसपास भी नहीं हैं। हालांकि इतनी बड़ी फिल्म बनाने के लिए बड़े स्टार्स को साथ लाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट के बजट को जस्टीफाई करने और इसके लिए anticipation बढ़ाने के लिए साउथ और बॉलीवुड के टॉप स्टार्स को भी साथ लाना जरुरी था। हालांकि, 200 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर फिल्म बनने की रिपोर्टों के बावजूद, विष्णु ने मोहनलाल और प्रभास को एक पैसा भी नहीं दिया, इन दोनों की फीस 50 प्लस करोड़ है।

एक दशक से चल रहा स्क्रिप्ट पर काम

विष्णु ने अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताया कि, इसकी स्क्रिप्ट उन्होंने करीब एक दशक पहले लिखी थी। वह अपने पिता मोहन बाबू के भरोसे की वजह ही अपने सपने को साकार कर पाए, जिन्होंने इसे हर तरह सपोर्ट दिया और उनके दो प्यारे दोस्त प्रभास और मोहनलाल भी थे। इन दोनों महान स्टार्स ने "फिल्म को बनाने में मेरी बहुत मदद की है।

मोहनलाल और प्रभास ने नहीं ली फीस
विष्णु ने आगे कहा कि मोहनलाल इतने महान सुपरस्टार हैं, उन्हें एक्चुअली में मेरी फिल्म में कोई छोटी भूमिका करने की ज़रूरत नहीं थी, लेकिन मेरे पिता के प्रति उनके प्यार और रिस्पेक्ट की वजह से वे एक मिनट से भी कम टाइम की भूमिका करने के लिए सहमत हो गए।"

विष्णु ने प्रभास का जिक्र करते हुए कहा कि वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह न केवल भारत बल्कि एशिया के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। उन्हें भी यह भूमिका करने की ज़रूरत नहीं थी। लेकिन जब मैंने उनसे कहा कि मुझे अपनी फिल्म की के लिए उनके नेम-फेम की जरुरत है तो वो तत्काल मान गए। उन्होंने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में सुनने की भी परवाह नहीं की।"

प्रभास ने कहा- जान से मार दूंगा

जब उन्होंने इन दोनों सितारों से उनके काम के लिए उन्हें फीस के बारे में पूछा तो “प्रभास और मोहनलाल दोनों ने इससे इंकार कर दिया। हर बार जब मैं उनसे उनकी फीस पूछता, तो वे मुझ पर चिल्लाते। वे कहते ‘इतने बड़े आदमी हो गए हो कि हमें पैसे दोगे ?’ मोहनलाल ने कहा कि तुम मेरे आसपास बड़े हुए हो और आज तुम मुझे मेरे काम के लिए पैसे देने की हिम्मत कर रहे हो ? प्रभास ने मुझे जान से मारने की धमकी दी।” जबकि मोहनलाल और प्रभास ने कोई फीस नहीं ली, अक्षय कुमार ने भी अपनी स्टेंडर्ड फीस से बहुत कम चार्ज किया है। हालांकि वे पूरी फीस के लिए अड़ सकते थे, उनसे हमारा डायरेक्ट कोई कनेक्शन नहीं है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो