साउथ में फिर बजेगी शहनाई, Nagarjuna का दूसरा बेटा बनेगा दूल्हा, वेडिंग डेट रिवील

Published : May 28, 2025, 08:24 AM IST
nagarjuna son akhil akkineni wedding

सार

Nagarjuna Son Wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर शहनाई बजने वाली है। खबरों की मानें तो सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी दूल्हा बनने वाले है। वेडिंग डिटेल सामने आई है।

Nagarjuna Son Akhil Akkineni Wedding: साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर शादी सीजन शुरू होने जा रहा हैं। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ सुपरस्टार नागार्जुन अक्किनेनी (Nagarjuna Akkineni)  के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni) दूल्हा बनने की तैयार कर रहे हैं। अखिल अपनी मंगेतर जैनब रावजी (Zainab Ravdjee) के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। अपनी पर्सनल जिंदगी को प्राइवेट रखने के लिए मशहूर अखिल ने पिछले साल चुपके से सगाई करके सबको चौंका दिया था। अब, शादी की खबरें तेज हो गई है। बता दें कि अखिल-जैनब की शादी की डिटेल भी सामने आई है।

अखिल अक्किनेनी-जैनब रावजी वेडिंग डिटेल

अक्किनेनी परिवार से जुड़े खास सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो ये शादी 6 जून, 2025 को होने वाली है। हालांकि, अक्किनेनी परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कथित तौर पर शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ लोगों का कहना है कि समारोह हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगा, जबकि कुछ बता रहे हैं कि राजस्थानी महल में भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग हो सकती है। आपको बता दें कि जब अखिल के बडे़ भाई नागा चैतन्य ने दूसरी शादी शोभिता धुलिपाला से की थी, उस वक्त ये खबरें तेजी से वायरल हुई थी अखिल भी इसी दौरान शादी करेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।

कौन हैं नागार्जुन की होने वाली बहू जेनब रावजी?

नागार्जुन की होने वाली बहू जैनब रावजी सुर्खियों में बनी रहती हैं। बता दें कि जैनब जाने माने टॉप इंडस्ट्रियलिस्ट ज़ुल्फी रावजी की बेटी हैं। जैनब खुद एक प्रतिभाशाली कलाकार और उद्यमी हैं। हैदराबाद में पली-बढ़ी और अब मुंबई में रहती हैं। वे अपनी कला प्रदर्शनियों और अपने स्किनकेयर ब्रांड वन्सअपॉनदस्किन के लिए जानी जाती हैं। बात जैनब के होने वाले पति यानी अखिल अक्किनेनी के करियर की करें तो वो खास नहीं रहा है। उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया है, हालांकि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। बताया जा रहा है कि शादी की तैयारियों के बीच भी अखिल अपनी अगली फिल्म लेनिन के सेट पर बिजी हैं। मुरली किशोर अब्बुरू द्वारा निर्देशित इस फिल्म में श्रीलीला लीड रोल में है। फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज हो सकी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 New Release Date: अब इस तारीख को आएगी NBK की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'अखंड 2'?
वो 6 फिल्में, जिन्होंने रजनीकांत को बनाया सुपरस्टार, सबने किया 100CR+ का बिजनेस