
Thudarum OTT Release Date And Platform: बॉक्स ऑफिस पर मचाने के बाद सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म Thudarum अब OTT पर धमाका करने को तैयार है। खास बात यह है कि अभी इस फिल्म की रिलीज को सिर्फ 32 दिन हुए हैं और इसकी कमाई जारी है। बावजूद इसके मेकर्स ने इसे 35 दिन में ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ले जाने का फैसला लिया है। फिल्म के राइट्स खरीदने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर इसके प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है।
घर बैठे दर्शक, जो Thudarum की OTT रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, वे 30 मई से इसे एन्जॉय कर सकेंगे। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है, "Thudarum स्ट्रीमिंग के लिए 30 मई से जियो हॉटस्टार पर आ रही है।" इसके साथ यह भी मेंशन किया गया है कि फिल्म को घर बैठे दर्शक मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी देख सकेंगे।
तरुण मूर्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है और एम. रंजीत इसके डायरेक्टर हैं। 25 अप्रैल 2025 को इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया, जिसमें मोहनलाल के अलावा शोभना, प्रकाश वर्मा, बीनू पप्पू, फरहान फाजिल और मनियानपिल्ला राजू की भी अहम् भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण सिर्फ 28 करोड़ रुपए में हुआ था और दुनियाभर में इस फिल्म ने 32 दिन में तकरीबन 232.25 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो बजट के मुकाबले लगभग 8.3 गुना है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अकेले केरल राज्य में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। भारत में फिल्म की ग्रोस कमाई 138.9 करोड़ रुपए रही, जबकि ओवरसीज मार्केट से इसके 93.35 करोड़ रुपए के आसपास का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।