BO पर बजट से 8 गुना कमाया, अब रिलीज के 35 दिन बाद OTT पर आ रही वो ब्लॉकबस्टर क्राइम थ्रिलर

Published : May 27, 2025, 12:02 PM ISTUpdated : May 27, 2025, 12:04 PM IST
Thudarum OTT Release Date

सार

Mohanlal Movie Thudarum ON OTT: ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म Thudarum, सिर्फ़ 32 दिन के थिएटर रन के बाद, 30 मई से JioCinema पर स्ट्रीम होगी। यह फिल्म मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी उपलब्ध होगी।

Thudarum OTT Release Date And Platform: बॉक्स ऑफिस पर मचाने के बाद सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म Thudarum अब OTT पर धमाका करने को तैयार है। खास बात यह है कि अभी इस फिल्म की रिलीज को सिर्फ 32 दिन हुए हैं और इसकी कमाई जारी है। बावजूद इसके मेकर्स ने इसे 35 दिन में ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर ले जाने का फैसला लिया है। फिल्म के राइट्स खरीदने वाले स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने सोशल मीडिया पर इसके प्रीमियर की तारीख का ऐलान कर दिया है।

OTT पर किस तारीख से स्ट्रीम होगी मोहनलाल की Thudarum

घर बैठे दर्शक, जो Thudarum की OTT रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं, वे 30 मई से इसे एन्जॉय कर सकेंगे। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार ने अपने आधिकारिक X हैंडल से अनाउंसमेंट करते हुए लिखा है, "Thudarum स्ट्रीमिंग के लिए 30 मई से जियो हॉटस्टार पर आ रही है।" इसके साथ यह भी मेंशन किया गया है कि फिल्म को घर बैठे दर्शक मलयालम के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में भी देख सकेंगे।

 

 

बजट से 28 गुना कमाई करने वाली फिल्म Thudarum

तरुण मूर्ति ने फिल्म का निर्देशन किया है और एम. रंजीत इसके डायरेक्टर हैं। 25 अप्रैल 2025 को इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया गया, जिसमें मोहनलाल के अलावा शोभना, प्रकाश वर्मा, बीनू पप्पू, फरहान फाजिल और मनियानपिल्ला राजू की भी अहम् भूमिका है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का निर्माण सिर्फ 28 करोड़ रुपए में हुआ था और दुनियाभर में इस फिल्म ने 32 दिन में तकरीबन 232.25 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो बजट के मुकाबले लगभग 8.3 गुना है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने अकेले केरल राज्य में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। भारत में फिल्म की ग्रोस कमाई 138.9 करोड़ रुपए रही, जबकि ओवरसीज मार्केट से इसके 93.35 करोड़ रुपए के आसपास का ग्रॉस कलेक्शन किया है। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी