Kanguva Trailer: एक्शन मोड में सूर्या, बॉबी देओल का भयानक लुक, खड़े हुए रोंगटे

Published : Aug 12, 2024, 01:27 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 01:47 PM IST
surya movie kanguva trailer out

सार

Kanguva Trailer Out. साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉली देओल की फिल्म कंगुवा का ट्रेलर सोमवार रिलीज किया गया। डायरेक्टर शिवा की ये फिल्म 10 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. आखिरकार इंतजार खत्म और साउथ सुपरस्टार सूर्या (Suriya) की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा (Kanguva) का ट्रेलर सोमवार रिलीज किया गया। 2.37 मिनट के ट्रेलर में रोंगटे खड़े करने वाली सीन्स हैं। इसमें सूर्या-बॉबी देओल (Bobby Deol) के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है। डायरेक्टर शिवा की ये फिल्म 10 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आपको बता दें कि फिल्म में 2 सदियों की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म का बजट 350 करोड़ है और इसे देश की सबसे महंगी फिल्मों में गिना जा रहा है।

कैसा है फिल्म कंगुवा का ट्रेलर

सूर्या की फिल्म कंगुवा के ट्रेलर की शुरुआत हरी-भरी वादियां, घना जंगल, जलती मशालें और चारों तरफ आग के सीन्स से होती है। समुंदर में चलती नावों का एक खौफनाक सीन भी देखने को मिल रहा है। और फिर होती है बॉबी देओल की एंट्री, जो काफी भयानक नजर आ रहे है। बॉबी बेहद गुस्से में किसी पर चिल्लाते दिख रहे हैं। उनकी एक आंख काफी खौफनाक नजर आ रही है। वहीं, ट्रेलर में सूर्या एक सोल्जर के रूप में दिख रहे हैं, जो अपने समाज के लोगों को बचाते नजर आ रहे हैं। इसके लिए वे अपनी एक फौज भी तैयार करते हैं। ट्रेलर में कुछ सीन्स ऐसे भी हैं, जिन्हें देखते ही किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। इसमें एक सीन है, जिसमें नदी में ढेरों कटे हुए हाथ नजर आते हैं। ट्रेलर के लास्ट में सूर्या समुंदर में से चिल्लाते हुए बाहर निकलते है और उनकी पीठ पर एक मगरमच्छ दिखाई देता है, जिसे वे पानी में फेंक देते हैं, ये सीन बहुत ही शानदार है।

फिल्म कंगुवा के बारे में

सूर्या लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। राइटर-डायरेक्टर शिवा ने कंगुवा को 350 करोड़ के बजट में तैयार किया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए शानदार सीन्स इस बात के गवाह है कि मूवी पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है। आपको बता दें कि बॉबी देओल फिल्म कंगुवा से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। इसके पहले बॉबी फिल्म एनिमल में नजर आ थे और उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। फिल्म में लीड एक्ट्रेस दिशा पाटनी है, हालांकि ट्रेलर में उनकी जरा सी भी झलक देखने को नहीं मिली। आपको बता दें कि देवी श्री प्रसाद फिल्म में म्यूजिक दिया है और ये इसी साल 10 अक्टूबर को रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें…

कौन सी हैं वो 10 लो बजट मूवीज, जिन्हें BOX OFFICE पर मिला धांसू रिटर्न

अपने मां-बाप के तलाक पर सबसे ज्यादा खुश होने वाली कौन है ये हसीना

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!