थलापति विजय की 20 साल पुरानी फिल्म ने हिलाया BO, इसके आगे ढेर अक्षय-अजय की मूवीज

Published : Apr 25, 2024, 03:13 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 03:20 PM IST
Thalapathy Vijay Film Ghilli

सार

Thalapathy Vijay Film Ghilli. थलापति विजय की 20 साल पुरानी फिल्म घिल्ली को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और दनादन कमा रही है। इस फिल्म के आगे तो अक्षय कुमार और अजय देवगन की हालिया रिलीज फिल्में ढेर हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अपनी दो आखिरी फिल्मों को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनकी एक फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ टाइम (The Greatest Of All Time) इसी साल रिलीज होगी वहीं, उनकी दूसरी फिल्म जिसका अभी टाइटल घोषित नहीं हुआ है, 2025 में रिलीज होगी। इसी बीच आपको बता दें कि उनकी 20 साल पुरानी फिल्म घिल्ली (Ghilli) को दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोबारा रिलीज हुए घिल्ली बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही हैं। आपको बता दें कि विजय की 20 साल पुरानी फिल्म के आगे कमाई के मामले में हालिया रिलीज अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान ढेल हो गई हैं।

20 अप्रैल को रिलीज हुई थी घिल्ली

थलापति विजय और तृष्णा कृष्णन की फिल्म घिल्ली 20 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई। यह फिल्म 2004 में रिलीज हुई थी और इसने जमकर कमाई की थी। वहीं हाल में रिलीज घिल्ली ने ओपनिंग डे पर ही रजनीकांत की लाल सलाम और शिवा कार्तिकेयन की अलायान से ज्यादा बिजनेस किया। वहीं, 11 अप्रैल को रिलीज हुई अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान भी घिल्ली के आगे फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

थलापति विजय की फिल्म घिल्ली ने कमाए थे 50 करोड़

थलापति विजय की फिल्म घिल्ली ने 2004 में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं, दोबारा रिलीज हुई घिल्ली ने सैकनिल्क की रिपोर्ट के हिसाब से पहले दो दिनों में 8.50 करोड़ का बिजनेस किया। सोमवार को फिल्म का कलेक्शन 1.75 करोड़ रुपए रहा। फिल्म का टोटल कलेक्शन 10.25 करोड़ हो गया है। मंगलवार को कमाई में गिरावट देखी गई थी और इसने 1.65 करोड़ का कारोबार किया। घिल्ली ने 4 दिन में 11.75 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर घिल्ली ने 15.50 करोड़ कमा लिए हैं।

अक्षय कुमार-अजय देवगन की फ्लॉप फिल्में

अब बात करते हैं अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां की। सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने अभी तक भारत में 56.85 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं, अजय देवगन की मैदान ने 37.05 करोड़ रुपए की कमाई की है। अगर इन दोनों फिल्मों के साथ थलापति विजय की घिल्ली का कम्पेरिजन किया जाए तो अक्षय की फिल्म ने बीते पांच दिनों में केवल 6.95 करोड़ कमाए है और अजय की मैदान ने 8.7 करोड़ की कमाई की है, जो थलापति विजय की फिल्म से काफी कम है।

ये भी पढ़ें...

कौन है देश का सबसे महंगा सिंगर, TOP 10 लिस्ट में 2 विवादित नाम भी

BO का तख्ता पलटेगी कियारा आडवाणी की 6 अपकमिंग फिल्में, इनमें 3 साउथ की

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

प्रभास की The Raja Saab ने 3 दिन में मचाया तहलका, बना डाले 5 धुरंधर रिकॉर्ड
Mana Shankara Vara Prasad Garu: चिरंजीवी की नई फिल्म देखते फैन की मौत, सामने आया वीडियो