इस दिन आएगा अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का पहला गाना, जानें कब रिलीज हो रही फिल्म

Published : Apr 23, 2024, 03:18 PM IST
allu arjun  film pushpa 2 first song

सार

Film Pushpa 2 First Song. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का जब से टीजर रिलीज हुआ है, यह लाइमलाइट में बनी हुई। अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना रिलीज करने के लिए डेट फाइनल कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग जारी है और इसी बीच एक धांसू खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के मेकर्स ने फिल्म के पहले गाने को रिलीज करने की प्लानिंग की है। इसके साथ ही सूत्रों से मिली जानकारी की मानें तो गाने की रिलीज डेट भी रिवील की गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म का पहला गाना मई के पहले हफ्ते में रिलीज किया जा सकता है। इस फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं।

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 की घोषणा 2022 में की गई थी और इसके बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर जैसे-जैसे उत्साह बढ़ रहा है, वैसे-वैसे मेकर्स भी नई प्लानिंग के साथ फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज ला रहे हैं और पहला गाना रिलीज कर रहे हैं। तेलुगु 360 की एक रिपोर्ट की मानें तो पुष्पा 2 का पहला गाना मई के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाला है। चंद्र बोस द्वारा कम्पोज और देवी श्री प्रसाद द्वारा गाए इस गाने से फिल्म में अल्लू अर्जुन के कैरेक्टर पुष्पा राज के दिखने की उम्मीद हैं।

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 का बजट

इस महीने की शुरुआत में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के मेकर्स ने उनके जन्मदिन पर एक टीजर जारी किया था, जिससे फैन्स को पता चल गया कि फिल्म में बड़ा ड्रामा होने वाला है। टीजर में अल्लू अर्जुन को डिफरेंट अवतार में देखा गया था, जो एक साड़ी पहने हुए था और उसका चेहरा नीले और लाल रंग से रंगा हुआ था। इतना ही नहीं ज्वैलरी पहने वह गुंडों की पिटाई करता नजर आया। बता दें कि डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म को 500 करोड़ के बजट में तैयार किया है। इसमें अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल और साई पल्लवी लीड रोल में हैं। कहा जा रहा है कि इसमें संजय दत्त का कैमियो होगा।

ये भी पढ़ें...

YRKKH में होगा बड़ा कांड, ये शख्स लगाएगा अरमान-अभिरा के रिश्ते में आग

देश का सबसे महंगा एक्टर बना ये सुपरस्टार, TOP लिस्ट में SRK-अक्षय कहां

दुल्हन बनेगी कृष्णा अभिषेक की बहन, हल्दी सेरेमनी में खूब नाचे भाई-भाभी

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी