Jana Nayagan Trailer: पता चल गया कब आएगा थलापति विजय की आखिरी फिल्म का ट्रेलर

Published : Nov 26, 2025, 02:35 PM IST
thalapathy vijay film jana nayagan trailer date

सार

थलापति विजय की फिल्म जन नायगन की रिलीज का फैन्स बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, ये विजय की आखिरी फिल्म है, इसलिए भी फैन्स ज्यादा क्रेजी हो रहे हैं। इसी बीच उनकी इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर अपडेट सामने आया है। फिल्म जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय एक्टिंग छोड़कर अब राजनीति में कदम रखने जा रहे है। उससे पहले उनकी आखिरी फिल्म जन नायगन रिलीज के लिए तैयार है, जिसे देखने फैन्स इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर एच विनोथ की इस फिल्म का हाल ही में पहला गाना भी रिलीज किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी। वहीं, ताजा जानकारी की मानें तो फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर अपडेट सामने आया है। आइए, जानते हैं कब रिलीज होगा जन नायगन का ट्रेलर...

थलापति विजय की फिल्म जन नायगन का ट्रेलर

थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायगन का ऑडियो लॉन्च 27 दिसंबर को होने वाला है। इस ग्रैंड इवेंट से पहले ताजा रिपोर्ट्स से पता चला है कि मेकर्स इस लॉन्च इवेंट के कुछ दिनों बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की प्लानिंग बना रहे हैं। एच विनोथ द्वारा निर्देशित इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी ज्यादा है क्योंकि ये विजय के पूर्ण राजनीतिक करियर से पहले की आखिरी फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जन नायगन का ट्रेलर नए साल से ठीक पहले 31 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि जन नायगन का दूसरा सिंगल 5 या 6 दिसंबर को रिलीज हो सकता है। क्रेज को और बढ़ाते हुए निर्माताओं ने विजय के करियर को ट्रिब्यूट देने के लिए ऑडियो लॉन्च की योजना बनाई है। थलपति थिरुविजा नामक इस कार्यक्रम में विजय येसुदास, टीपू, योगी बी, हरिचरण, अनुराधा श्रीराम और एंड्रिया जेरेमिया जैसे गायक विजय की फिल्मों के हिट गाने पेश करेंगे।

ये भी पढ़ें... 2026 में साउथ की 9 हसीनाएं दिखाएंगी BO पर जलवा, एक की आएगी बैक टू बैक 8 फिल्में

फिल्म जन नायगन के बारे में

थलपति विजय की जन नायगन एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। 9 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही इस फिल्म में बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज और प्रियामणि लीड रोल में हैं। 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया गया है। इसके प्रोड्यूसर वेंकट के नारायण, जगदीश पलानीसामी और लोहित एनके हैं। बता दें कि विजय आखिरी बार 2024 में आई फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम में नजर आए थे। इसमें उनका डबल रोल था। डायरेक्टर वेंटक प्रभु की इस फिल्म ने 460 करोड़ का कलेक्शन किया था।

ये भी पढ़ें... नागा चैतन्य की 10 कमाऊ फिल्में, सबसे ज्यादा कमाने वाली महाडिजास्टर-100 करोड़ी भी एक

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी