थलापति विजय की LEO की धुआंधार कमाई, पठान-जवान नहीं पर Gadar 2 को पछाड़ डाला

Leo box office collection Day 4:थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि लियो ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 181.35 करोड़ की कमाई कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (LEO) ने रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। लियो का ओपनिंग वीकेंड की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 181.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि लियो की कमाई की रफ्तार देखते हुए सोमवार को फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने लियो को 300 करोड़ के बजट में बनाया है। इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में हैं।

लियो बॉक्स ऑफिस डे 4 कलेक्शन

Latest Videos

थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धांसू बिजनेस कर रही है। फिल्म ने 4 दिन के अंदर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लियो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में भारत में 139.85 करोड़ की कमाई की। बता दें कि लियो ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में 41.50 करोड़ की कमाई की है। लियो ने तमिलनाडु में 28 करोड़, केरल में 8 करोड़ और कर्नाटक में 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसके साथ फिल्म लियो का टोटल कलेक्शन 181.35 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।

लियो ने पछाड़ा गदर 2

थलापति विजय की फिल्म लियो ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है। गदर 2 ने ओपनिंग वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, लियो इस मामले में शाहरुख खान की पठान और जवान से पीछे ही रही। पठान ने 201 करोड़ और जवान ने 202.73 करोड़ का कलेक्शन किया था।

लियो का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल

थलापति विजय की फिल्म लियो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। लियो ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अंदर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के हिसाब से लियो अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 4 मिलियन डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि लियो ने यूके बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...

करोड़ों का है 50 साल की मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश घर, 10 INSIDE PHOTOS

क्यों प्रभास ने 1 बड़ा रिस्क लेकर 4 साल खतरे में डाला था करियर ?

थलापति विजय की इन फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 1 को छोड़ सबका बंटाधार

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब