थलापति विजय की LEO की धुआंधार कमाई, पठान-जवान नहीं पर Gadar 2 को पछाड़ डाला

Published : Oct 23, 2023, 09:54 AM IST
thalapathy vijay leo box office day 4

सार

Leo box office collection Day 4:थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म के ओपनिंग वीकेंड का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आ गया है। बता दें कि लियो ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 181.35 करोड़ की कमाई कर ली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की फिल्म लियो (LEO) ने रिलीज के साथ ही अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया था। लियो का ओपनिंग वीकेंड की कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 181.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस आंकड़े को देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि लियो की कमाई की रफ्तार देखते हुए सोमवार को फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने लियो को 300 करोड़ के बजट में बनाया है। इसमें विजय के साथ तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में हैं।

लियो बॉक्स ऑफिस डे 4 कलेक्शन

थलापति विजय की फिल्म लियो बॉक्स ऑफिस पर धांसू बिजनेस कर रही है। फिल्म ने 4 दिन के अंदर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लियो ने बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में भारत में 139.85 करोड़ की कमाई की। बता दें कि लियो ने अपने चौथे दिन सभी भाषाओं में 41.50 करोड़ की कमाई की है। लियो ने तमिलनाडु में 28 करोड़, केरल में 8 करोड़ और कर्नाटक में 5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इसके साथ फिल्म लियो का टोटल कलेक्शन 181.35 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।

लियो ने पछाड़ा गदर 2

थलापति विजय की फिल्म लियो ने ओपनिंग डे की कमाई के मामले में सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है। गदर 2 ने ओपनिंग वीकेंड में 134.88 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि, लियो इस मामले में शाहरुख खान की पठान और जवान से पीछे ही रही। पठान ने 201 करोड़ और जवान ने 202.73 करोड़ का कलेक्शन किया था।

लियो का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल

थलापति विजय की फिल्म लियो वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है। लियो ने अपनी रिलीज के चार दिनों के अंदर दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लियो जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला के हिसाब से लियो अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 4 मिलियन डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि लियो ने यूके बॉक्स ऑफिस पर 1 मिलियन पाउंड का आंकड़ा पार कर लिया है।

ये भी पढ़ें...

करोड़ों का है 50 साल की मलाइका अरोड़ा का स्टाइलिश घर, 10 INSIDE PHOTOS

क्यों प्रभास ने 1 बड़ा रिस्क लेकर 4 साल खतरे में डाला था करियर ?

थलापति विजय की इन फिल्मों का बना हिंदी रीमेक, 1 को छोड़ सबका बंटाधार

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म? एक ही दिन में आए कोर्ट के दो आदेश
The Raja Saab: शो के बीच दर्शक ने थिएटर में लगाई आग? देखें खौफनाक वीडियो