Thalapathy Vijay और तृषा कृष्णन को Leo में देख नहीं हुआ कंट्रोल, कपल ने थिएटर में ही कर ली शादी !

थलापति  विजय की मूवी लियो के  तमिलनाडु के थिएटर में स्क्रीनिंग के दौरान एक- कपल ने एंगेजमेंट कर ली । दोनों  फिल्म के दौरान बकायदा  रिंग और वरमाला पहना कर एक दूसरे के साथ जाने- मरने की कसमें  खाईं। यहां मौजूद दर्शकों ने इस जोड़े को जमकर चीयर किया ।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क । थलपति विजय ( Thalapathy Vijay ) की अवेटेड मूवी लियो ( Leo ) गुरुवार, 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिला है । विजय के फैंस ने मूवी की स्कीनिंग के दौरान जमकरर मस्ती और डांस किया । इसके कई वीडियो क्लिप ऑनलाइन वायरल हो गए हैं।

कपल ने थामा एक दूसरे का हाथ

Latest Videos

तमिलनाडु के पुदुक्कोताई ( Pudukkotai, Tamil Nadu ) की एक क्लिप भी सामने आई है जिसमें फिल्म की स्क्रीनिंग के बीच विजय के दो फैंस ने एक-दूसरे को माला और अंगूठियां पहनाकर एक दूसरे काहाथ थाम लिया । वायरल क्लिप मूवी के फर्स्ट डे- फर्स्ट शो का है। ये शो राज्य में सुबह 9 बजे शुरू हुआ था । बता दें कि Madas High Court और तमिलनाडु सरकार ने फिल्म मेकर को सुबह 4 बजे और 7 बजे के शो की परमिशन नहीं दी थी।
 

दर्शकों ने किया कपल को चीयर 
एक वायरल वीडियो में, विजय के फैंन एक कपल थिएटर में लियो की स्क्रीनिंग के दौरान एक-दूसरे को रिंग और वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। यहां मौजूद दर्शकों ने इस जोड़े को जमकर चीयर किया ।

 

 

क्या शाहरुख खान की जवान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी Leo

लोकेश कनगराज की डायरेक्शन में बनी लियो मूवी तमिल सिनेमा की हिस्टी में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk.com के मुताबिक, तृषा कृष्णन की ये फिल्म तमिल सिनेमा हिस्ट्री में सबसे बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार है। ऐसा अनुमान है कि फिल्म भारत में 80 करोड़ रुपये और विदेशों में 65 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। वहीं ही दुनिया भर में कुल 145 करोड़ रुपये की कमाई करेगी।

Leo की स्टार कास्ट

अनिरुद्ध रविचंदर की इस मूवी लियो में संजय दत्त, तृषा, गौतम वासुदेव मेनन, मैसस्किन, अर्जुन, मंसूर अली खान और प्रिया आनंद भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब