ऐसा क्या हुआ कि शिवा राजकुमार की Ghost देखने पहुंचे लोगों ने तोड़े थिएटर के कांच

Shiva Rajkumar Fans Shatter Glass Of Bengaluru Theatre.गुरुवार को साउथ एक्टर शिवा राजकुमार की फिल्म घोस्ट रिलीज हुई। इसी बीच एक खबर आ रही है कि बेंगलुरु के थिएटर में देरी से एंट्री ना मिलने के कारण फैन्स ने गुस्से में सिनेमाघर के कांच तोड़ दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिवा राजकुमार (Shiva Rajkumar) की कन्नड़ फिल्म घोस्ट (Ghost) के एक फैन शो के दौरान साउथ एक्टर के निराश प्रशंसकों ने सिनेमघर में देरी एंट्री मिलने के कारण बेंगलुरु के संतोष थिएटर के कांच तोड़ दिए और नुकसान पहुंचाया। इसी बीच मची अफरातफरी के कारण एक स्टाफ मेंबर घायल हो गया। मिड नाइट में स्पेशल शो और कर्नाटक में पहले दिन के सफल कलेक्शन की उम्मीदों के साथ शिवा राजकुमार की इस फिल्म ने काफी उत्साह पैदा किया था।

जानें क्या हुआ शिवा राजकुमार की घोस्ट शो के दौरान

Latest Videos

शिवा राजकुमार की फिल्म घोस्ट के फैन शो के दौरान भीड़ भरे थिएटर में लोगों को अंदर जाने में देरी का सामना करना पड़ा और जब तक उन्हें एंट्री मिली तब तक फिल्म शुरू हो चुकी थी। इसके बाद निराश प्रशंसकों ने थिएटर के कार्यालय का शीशा तोड़कर अपना गुस्सा निकाला, जिससे बड़े पैमाने पर क्षति पहुंची। कांच लगने से एक स्टाफ मेंबर घायल हो गया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे के बाद थिएटर के ऑफिस में कुछ समय के लिए तनावपूर्ण माहौल बन गया था।

कब रिलीज हुई शिवा राजकुमार की घोस्ट

हैट्रिक हीरो के नाम से फेमस शिवा राजकुमार की फिल्म घोस्ट को प्रशंसकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह फिल्म एक अखिल भारतीय रिलीज है, जिसमें शिवा राजकुमार को एक नए और दिलचस्प रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का क्रेज बेंगलुरु में अपने चरम पर पहुंच गया था और इसका मिड नाइट शो 18 अक्टूबर को शुरू हुआ। आपको बता दें कि फिल्म घोस्ट को न केवल कर्नाटक में बल्कि मुंबई, हैदराबाद और चेन्नई में भी पसंद किया जा रहा है। फिल्म को कर्नाटक के विभिन्न शहरों में आधी रात को प्रदर्शित किया गया, और इसके फर्स्ट डे फर्स्ट शो के टिकट जल्दी ही बिक गए। घोस्ट को लेकर जिस तरह का उत्साह देखने को मिल रहा है उससे उम्मीद है कि यह पहले दिन अच्छा कलेक्शन करेगी।

ये भी पढ़ें..

BOX OFFICE पर बर्बाद होते सनी देओल अगर रिजेक्ट नहीं करते ये 8 फिल्में

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब