Hindi

सनी देओल साइन कर लेते ये 8 फिल्में तो बॉक्स ऑफिस पर हो जाते बर्बाद

Hindi

सनी देओल ने रिजेक्ट की कोयला

सनी देओल को ऑफर हुई थी राकेश रोशन की फिल्म कोयला, लेकिन उन्हें कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने काम करने से मना कर दिया। ये फिल्म बाद में शाहरुख खान ने की और ये सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

त्रिमूर्ति करने से भी किया सनी देलोल ने मना

सनी देओल को मुकुल आनंद की फिल्म त्रिमूर्ति में अनिल कपूर वाला रोल ऑफर हुआ था, लेकिन किरदार उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया। फिल्म सुपरफ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

जानवर में काम करने सि किया सनी देओल ने मना

सुनील दर्शन की फिल्म जानवर भी पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी। लेकिन एक जैसा रोल निभाना नहीं चाहते थे इसलिए मूवी नहीं की। बाद में फिल्म अक्षय कुमार ने की।

Image credits: instagram
Hindi

लाल बादशाह को किया सनी देओल ने रिजेक्ट

केसी बोकाड़िया की फिल्म लाल बादशाह के लिए सनी देओल पहली पसंद थे। लेकिन फिल्म की कहानी पसंद नहीं और सनी ने ऑफरा दिया। बाद में अमिताभ बच्चन ने फिल्म की और डिजास्टर रही।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल ने रिजेक्ट की बादल

राज कंवर की फिल्म बादल के लिए पहली पसंद सनी देओल थे। हालांकि, डेट्स की प्रॉब्लम की वजह से सनी ने ऑफर ठुकरा किया। बाद में फिल्म बॉबी देओल ने की और ये फ्लॉप रही।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल ने नहीं की फिल्म पुकार

राजकुमार संतोषी की फिल्म पुकार पहले सनी देओल की मिली थी, लेकिन डायरेक्टर के साथ अच्छे रिश्ते नहीं होने के कारण सनी ने फिल्म नहीं की। हालांकि, फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

Image credits: instagram
Hindi

सनी देओल को मिला था अजय देवगन वाला रोल

राजकुमार संतोषी की फिल्म लज्जा में अजय देवगन वाला रोल पहले सनी देओल को मिली था। हालांकि, डायरेक्टर के साथ अनबन होने से उन्होंने फिल्म ठुकरा दी।

Image credits: instagram
Hindi

सम्राट पृथ्वीराज के लिए पहली पसंद थे सनी देओल

खबरों की मानें तो यशराज फिल्म्स की मूवी सम्राट पृथ्वीराज में सनी देओल को लेने की प्लानिंग थी, लेकिन कई दौर की बातचीत होने के बाद सनी ने फिल्म करने से मना कर दिया। 

Image credits: instagram
Hindi

2023 में सनी देओल ने मचाया गदर

सनी देओल की इस साल आई फिल्म गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर मचाया। अनिल शर्मा की फिल्म ने दुनियाभर में 690.54 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म अभी भी चल रही है।

Image credits: instagram

सनी देओल की 89 में से 70 फ़िल्में 10 CR के नीचें सिमटीं, बस 14 रहीं HIT

कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

National Film Awards के लिए इन एक्टर को फेवर किए जाने का लगा था आरोप