Leo Review : थलापति विजय का One-Man Show, रोंगटे खड़ा करता है लियो का क्लाइमैक्स

Thalapathy Vijay Film Leo Review In Hindi. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 300 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म आते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। फिल्म को देखने के बाद लोग इसे थलापति विजय का वन मैन शो कह रहे हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Oct 19, 2023 5:27 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) और तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) की फिल्म लियो (Leo) आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज के साथ अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। लियो को थलापति विजय का वन मैन शो कहा जा रहा है। एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस से भरी लियो को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है। 300 करोड़ के बजट में बनी लियो में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।

कैसी है थलापति विजय की LEO

थलापति विजय की फिल्म लियो ने रिलीज के साथ ही धमाका कर दिया है। मास्टर के बाद थलापति विजय और लोकेश कनगराज को एक बार फिर साथ देख फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया है। फिल्म जबरदस्त एक्शन-थ्रिलर और सस्पेंस से भरी पड़ी है। लियो की कहानी कोई नई बात नहीं है, लेकिन इसके स्क्रीनप्ले पर जिस तरह से काम किया गया है कि उससे फिल्म जबरदस्त बन पड़ी है। लियो की कहानी कुछ ऐसी है कि पार्थिबन उर्फ ​​पार्थी (थलापति विजय) हिमाचल प्रदेश में एक कॉफी शॉप चलाता है। वो अपने दो बच्चे और पत्नी सत्या (त्रिशा) के साथ खुशहाल जिंदगी गुजार रहा है। सीधी-साधी जिंदगी गुजारने वाले पार्थी पर एक दिन खूंखार गैंगस्टर एंटनी दास (संजय दत्त) और हेरोल्ड दास (अर्जुन सरजा) हमला करते हैं, जो पार्थिबन को एंथोनी का बेटा लियो दास मानते हैं। फिर शुरू होता है पार्थी और गैंगस्टर के बीच दंगल। हाई ऑक्टेन एक्शन सीन और जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा के बीच आगे क्या होता है? पार्थी इन गैंगस्टर से कैसे निपटता है? क्या पार्थिबन ही लियो दास है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए लियो देखनी होगी। वैसे, आपको बता दें कि लियो का क्लाइमैक्स रोंगटे खड़े करना वाला है।

कैसा है लोकेश कनगराज का डायरेक्शन

फिल्म लियो के डायरेक्टर लोकेश कनगराज एक बार फिर फैमिली-थ्रिलर फॉर्मूले को बरकरार रखते हुए कमल हासन की फिल्म विक्रम का रास्ता अपनाने की कोशिश करते नजर आए हैं। लियो की रोमांचक कहानी अपने स्मार्ट जाल और कुछ दिलचस्प एक्शन सीन्स से सबको आकर्षित करती है। हालांकि, लियो की गति में थोड़ी बहुत कमी नजर आई, जिसपर काम किया होता तो फिल्म और परफेक्ट बन पड़ती। डायरेक्टर ने फिल्म में कई ऐसे पलों को भी शामिल किया है, जो विजय के फैन्स की जरूरतों को पूरा करते हैं। कई सीन्स ऐसे भी जो दर्शकों को सीट से उछलने को मजबूर करते हैं।

लियो की स्टारकास्ट का परफॉर्मेंस

फिल्म लियो में थलापति विजय ने अपना 100 परसेंट दिया है। उनके एक्शन-इमोशन्स रोंगटे खड़े करते हैं। फिल्म में उनका किरदार पार्थिबन, लियो की दुनिया में बड़े करीने से गढ़े गए किरदारों में से एक है। वह किसी को माफ किए बिना अपने परिवार को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। वह बिना किसी परिणाम का इंतजार किए वो सबकुछ करता है, जो उसे करना चाहिए। वहीं, केजीएफ 2 के बाद संजय दत्त की ये साउथ की दूसरी फिल्म है, जिसमें वह विलेन बने हैं। एक बार फिल्म संजय दत्त अपने खूंखार रूप से सभी को डराने में कामयाब हुए। स्क्रीन पर उनका लुक और स्टाइल काफी धमाकेदार है। वहीं, तृषा का किरदार ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन काफी इम्प्रेसिव है।

काफी आकर्षक है LEO का बैकग्राउंड सीन

फिल्म लियो का सबसे बड़ा आकर्षण बैकग्राउंड सीन है। संगीतकार अनिरुद्ध शायद ही कभी निराश करते हैं और यही स्थिति लियो के साथ भी है। उन्होंने रजनीकांत के जेलर के साथ जो स्केल सेट किया था, लियो में उसे और भी बेहतर कर दिखाया है। फिल्म में एक्शन सीन्स काफी धमाकेदार है। विजय और संजय दत्त के बीच फाइट सीन्स फैन्स में उत्साह भरते हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि लियो को पहला दिन शानदार ओपनिंग मिल सकती है। इंडिया में जहां फिल्म 60-70 करोड़ का बिजनेस कर सकती है वहीं, ग्लोबल लेवल पर ये 145 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।

ये भी पढ़ें..

Leo Twitter Review: एक्शन-थ्रिलर-एंटरटेनर, लियो देख लोग बोले- थलापति विजय की मास्टरपीस

Leo की रिलीज के साथ थलापति विजय को जबरदस्त झटका, कहीं भारी ना पड़ जाए ये कदम

BOX OFFICE पर बर्बाद होते सनी देओल अगर रिजेक्ट नहीं करते ये 8 फिल्में

 

Read more Articles on
Share this article
click me!