Leo की रिलीज के साथ थलापति विजय को जबरदस्त झटका, कहीं भारी ना पड़ जाए ये कदम

Thalapathy Vijay Film Leo Opening Scene Leaked. साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो गुरुवार को सिनेमघरों में रिलीज हुई। हालांकि, रिलीज के साथ ही मेकर्स को जबरदस्त झटका भी लगा। दरअसल, सोशल मीडिया पर फिल्म का ओपनिंग सीन लीक हो गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म लियो (Leo) गुरुवार को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लियो के लिए फैन्स में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच थलापति विजय और फिल्म के मेकर्स को जबरदस्त झटका भी लगा है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म लियो की रिलीज के साथ इसका ओपनिंग सीन सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया है, जिससे मेकर्स को बॉक्स ऑफिस पर भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, मेकर्स ने लियो रिलीज से पहले ही इसके सीन्स लीक ना करने की रिक्वेस्ट की थी।

 

Latest Videos

 

कैसा है थलापति विजय की लियो का लीक सीन

थलापति विजय की फिल्म लियो का पहला शो देखने पहुंचे कई फैन्स ने इसका कुछ सेकंड का ओपनिंग सीन सोशल मीडिया पर लीक कर दिया है। लीक हुए सीन में देखा जा सकता है कि सफेद रंग के कपड़े पहने थलापति विजय एक खतरनाक लकड़बग्घे पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों ने फिल्म के कुछ और सीन्स भी लीक कर दिए हैं, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। आपको बता दें कि लोकेश कनगराज की फिल्म लियो एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें थलापति विजय के साथ तृष्णा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, गौतम वासुदेव मेनन, मंसूर अली खान, प्रिया आनंद लीड रोल में हैं। लोकेश कनगराज ने फिल्म लियो को करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

पहले दिन इतना कमाएगी थलापति विजय की लियो

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि थलापति विजय की फिल्म पहले दिन तगड़ कमाई करेगी। रिपोर्ट्स में कहा जा रहै कि लियो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन करीब 80 करोड़ का बिजनेस करेंगी। वहीं, ओवरसीसीज में 65 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। इस हिसाब से फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 145 करोड़ का कारोबार कर सकती है।

ये भी पढ़ें..

BOX OFFICE पर बर्बाद होते सनी देओल अगर रिजेक्ट नहीं करते ये 8 फिल्में

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor