हार्ट अटैक से हुआ मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी का निधन, इस दिन किया जाएगा अंतिम संस्कार

Published : Oct 18, 2023, 07:35 AM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 07:45 AM IST
malayalam actor kundara johny death

सार

Malayalam Actor Kundara Johny Passes Away. वेटरन मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी का निधन हो गया है। वे 71 साल के थे। उनका अंतिम संस्कार 19 अक्टूबर को सेंट एंटनी चर्च में किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मलयालम के दिग्गज एक्टर जॉनी जोसेफ, जिन्हें कुंद्रा जॉनी (Kundara Johny) के नाम से भी जाना जाता था, का मंगलवार को निधन हो गया। वह 71 साल के थे। सामने आ रही जानकारी की मानें तो सीने में दर्द के बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार (18 अक्टूबर) सुबह 10 बजे कोल्लम कडापक्कडा स्पोर्ट्स क्लब में जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं, दोपहर 3.30 बजे फैमिली उनकी बॉडी घर ले जाएगी। कहा जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 19 अक्टूबर को सुबह 10 बजे कांजीराकोड के सेंट एंथोनी चर्च किया जाएगा। उनके परिवार में उनकी पत्नी स्टेला हैं, जो कोल्लम के एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

23 की उम्र में किया था कुंद्रा जॉनी ने डेब्यू

मलयालम एक्टर कुंद्रा जॉनी ने 23 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1979 में आई मलयालम फिल्म निथ्या वसंतम में 55 साल के शख्स का किरदार निभाते हुए अपने अभिनय की शुरुआत की। उन्होंने गॉडफादर (1991), इंस्पेक्टर बलराम (1991), आवनाझी (1986), राजविन्ते माकन (1986), ओरु सीबीआई डायरी कुरिप्पु (1988), किरीडोम (1989), ओरु वडक्कन वीरगाथा (1989), सामूहम (1993), चेंकोल (1993), आराम थम्पुरन (1997),वर्नपाकिट्टू (1997) जैसी कई कई फिल्मों में काम किया।

500 फिल्मों में कुंद्रा जॉनी ने किया काम

कुंद्रा जॉनी ने अपने 4 दशक के लंबे करियर में करीब 500 फिल्मों में काम किया। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने कहा कि जॉनी ने अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर के दौरान 500 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। बता दें कि कुंद्रा जॉनी ज्यादातर अपने निगेटिव रोल के लिए जाने जाते थे। उन्होंने मलयामल के साथ तमिल फिल्मों में भी काम किया था।

ये भी पढ़ें..

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

डंकी, सालार-Tiger 3 नहीं, इस इंडियन फिल्म ने रिलीज से पहले कमाए 100 Cr

ये है देश की सबसे अमीर सिंगर, दौलत इतनी कि बन जाए 8 लो बजट फिल्में

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

कौन है प्रभास के द राजा साब की वो सुपर फ्लॉप हीरोइन, जिसकी 9 में से 8 फिल्में डिजास्टर
The Raja Saab Day 3: प्रभास की फिल्म 100Cr पार, कमाई में गिरावट फिर भी बनाया 1 बड़ा रिकार्ड