
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को हाल ही में फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस अवॉर्ड को पाने के बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अल्लू अर्जुन के नेशनल अवॉर्ड ( 69th National Film Awards) की बड़ी जीत से पूरे देश में जश्न का माहोल था और देखते ही देखते इसने एक सेलिब्रेशन का रूप ले लिया। इस अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद अल्लू अपने होम टाउन हैदराबाद वापस लोटे। ऐसे में उनके फैंस ने ढोल नगाड़ों से उनका ग्रैंड वेलकम किया। वहीं फैंस ने अल्लू अर्जुन पर फूल भी बरसाए।
वायरल हुईं अल्लू अर्जुन की फोटोज और वीडियोज
अब हैदराबाद से अल्लू के कुछ फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें फैंस उनका जबरदस्त स्वागत करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके फैंस उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाते रहे। साथ ही फैंस ने उनके पोस्टर के साथ उनका ग्रैंड वेलकम भी किया। वहीं अल्लू सबको धन्यवाद कहते हुए नजर आ रहे। इस तरह से ये मौका एक फेस्टिवल जैसा बन गया। वहीं अब यह वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। वहीं फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
2021 में रिलीज हुआ था 'पुष्पा' का पहला पार्ट
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा का पहला पार्ट दिसंबर 2021 में रिलीज हुआ था। इसने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 332 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की स्टोरी लाइन के अलावा अल्लू अर्जुन की पर्सनैलिटी, करैक्टर और फिल्म के गाने भी काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में अलावा अल्लू के साथ रश्मिका मंदाना की भी अहम भूमिका थी। वहीं जल्द ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनने वाला है। आपको बता दें फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसकी रिलीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
और पढ़ें..
Leo Review : थलापति विजय का One-Man Show, रोंगटे खड़ा करता है लियो का क्लाइमैक्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।