
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार थलपति विजय (Vijay) की मच अवेटेड फिल्म 'लियो' (Leo) आज (19 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। थलपति विजय की फिल्म के लिए फैंस की उत्साह चरम पर है। वहीं सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें फैंस सिनेमाघरों के बाहर और अंदर जमकर डांस कर रहे हैं और पटाखे भी फोड़ रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे यह मौका फिल्म रिलीज का नहीं, बल्कि किसी फेस्टिवल का हो।
सुबह 4 बजे से शुरू हुआ 'लियो' का पहला शो
खास बात तो यह थी कि कई शहरों में फिल्म 'लियो' का पहला शो सुबह 4 बजे से था। इतनी सुबह भी फैंस की एक्साइटमेंट चरम पर थी। उन्होंने सिनेमाघरों के अंदर जमकर डांस किया और इसे खूब धूम-धाम से सेलिब्रेट किया। वहीं उन्होंने अपने पसंदीदा सुपरस्टार को जमकर चीयर भी किया। यहां तक कि फैंस ने एक्टर के पोस्टर पर फूलों की माला भी चढ़ाई। वहीं फैंस पटाखे लेकर थिएटर्स के बाहर पहुंचे और एक्साइटमेंट में नाचे-गए और खूब पटाखे भी फोडे।
300 करोड़ के बजट में बनी है 'लियो'
थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने एडवांस बुकिंग के जरिए 100 करोड़ की कमाई रिलीज से पहले ही कर ली थी। कहा जा रहा है कि लियो बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाएगी और शानदार ओपनिंग करेंगी। बता दें कि विजय की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बीस्ट है, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने लियो को 300 करोड़ के बजट में बनाया है। फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन सरजा, तृषा कृष्णन, गौतम वासुदेव मेनन भी हैं।
और पढ़ें..
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।