2. प्रभास का दूसरा डबल रोल 'बाहुबली' फ्रेंचाइजी में देखने को मिला था। दो पार्ट में रिलीज हुई इस फिल्म में प्रभास ने दो नहीं, बल्कि तीन रोल निभाए थे। वे फिल्म में महेंद्र बाहुबली, उनके पिता अमरेन्द्र बाहुबली और दादा महाराजा वीरेन्द्र विक्रमदेवन (सिर्फ फोटो) के रोल में नज़र आए थे।