कमल-मणिरत्नम की 'Thug Life' को झटका, 2800 से ज़्यादा शो हुए कम

Published : Jun 11, 2025, 06:43 PM IST
कमल-मणिरत्नम की 'Thug Life' को झटका, 2800 से ज़्यादा शो हुए कम

सार

200 करोड़ के बजट वाली कमल हासन और मणिरत्नम की फिल्म 'थग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है। रिलीज़ के एक हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और आधे से ज़्यादा शो कैंसिल हो गए।

चेन्नई: कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी के भरोसे 'थग लाइफ' सिनेमाघरों में उतरी थी। 'नायकन' के बाद दोनों साथ आए थे, लेकिन फिल्म दर्शकों को निराश कर रही है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में तृषा कृष्णन और सिलम्बरासन टीआर भी हैं।

फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। खबर है कि रिलीज़ के एक हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और फिल्म के आधे से ज़्यादा शो कैंसिल हो गए। "कन्नड़, तमिल से जन्मी है" वाले विवादित बयान की वजह से कमल हासन की 'थग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज़ नहीं हुई। 5 जून को दुनियाभर में ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई थी।

भारत में रिलीज़ के दिन इस फिल्म के कुल 4917 शो थे। इसमें हिंदी के 1535, तमिल के 2503, तेलुगु के 777 और आईमैक्स 2D, 4DX में सभी भाषाओं के मिलाकर करीब 102 शो शामिल थे। छह दिनों में ही भारत में ये संख्या घटकर 2089 रह गई। तमिल में सिर्फ़ 1290, हिंदी में 218 और तेलुगु में 581 शो ही बचे हैं।

छठे दिन 'थग लाइफ' के तमिल वर्जन की ऑक्युपेंसी 17%, हिंदी की 6% और तेलुगु की 13.47% रही। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'थग लाइफ' ने छठे दिन भारत में सिर्फ़ 1.75 करोड़ रुपये कमाए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी