
चेन्नई: कमल हासन और मणिरत्नम की जोड़ी के भरोसे 'थग लाइफ' सिनेमाघरों में उतरी थी। 'नायकन' के बाद दोनों साथ आए थे, लेकिन फिल्म दर्शकों को निराश कर रही है। 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में तृषा कृष्णन और सिलम्बरासन टीआर भी हैं।
फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट रही है। खबर है कि रिलीज़ के एक हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और फिल्म के आधे से ज़्यादा शो कैंसिल हो गए। "कन्नड़, तमिल से जन्मी है" वाले विवादित बयान की वजह से कमल हासन की 'थग लाइफ' कर्नाटक में रिलीज़ नहीं हुई। 5 जून को दुनियाभर में ये फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज़ हुई थी।
भारत में रिलीज़ के दिन इस फिल्म के कुल 4917 शो थे। इसमें हिंदी के 1535, तमिल के 2503, तेलुगु के 777 और आईमैक्स 2D, 4DX में सभी भाषाओं के मिलाकर करीब 102 शो शामिल थे। छह दिनों में ही भारत में ये संख्या घटकर 2089 रह गई। तमिल में सिर्फ़ 1290, हिंदी में 218 और तेलुगु में 581 शो ही बचे हैं।
छठे दिन 'थग लाइफ' के तमिल वर्जन की ऑक्युपेंसी 17%, हिंदी की 6% और तेलुगु की 13.47% रही। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'थग लाइफ' ने छठे दिन भारत में सिर्फ़ 1.75 करोड़ रुपये कमाए।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।