कमल हासन की Thug Life का BO पर 4 दिन में खेल खत्म, कमाई में भयानक गिरावट

Published : Jun 09, 2025, 08:18 AM IST
kamal haasan film thug life collection day 4

सार

Thug Life Collection Day 4: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है। फिल्म 4 दिन 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। इसी बीच फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है।

Kamal Haasan Thug Life Collection Day 4: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) की रिलीज को 4 दिन हो गए हैं। भारी विवाद के बाद रिलीज हुई फिल्म ठग लाइफ की हालत बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में खस्ता नजर आ रही है। डायरेक्टर मणिरत्नम (Mani Ratnam) की ये फिल्म 4 दिन में 50 करोड़ का बिजनेस भी नहीं कर पाई है। ऐसे में ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि फिल्म को लागत निकालना मुश्किल हो जाएगा। इसी बीच फिल्म के चौथे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है। आंकड़ा देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म छुट्टी वाला दिन यानी रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दम नहीं दिखा पाई।

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का कलेक्शन

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को रिलीज से पहले काफी विवाद झेलना पड़ा। कमल हासन द्वारा भाषा को लेकर दिए बयान के बाद खूब गदर हुआ और लोगों ने जमकर प्रदर्शन भी किया। विवाद के बाद फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया गया। बात फिल्म के कलेक्शन की करें तो मूवी ने 4 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 36.90 करोड़ का बिजनेस किया है, जो उम्मीद से बहुत ज्यादा कम है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे ही दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले आधी हो गई। दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 7.75 करोड़ का कारोबार किया। चौथे दिन फिल्म का हालत काफी खस्ता नजर आ रही है। फिल्म ने 6.50 करोड़ की कमाई। बता दें कि शानदार कलाकारों से सजी और दमदार कहानी वाली ठग लाइफ को आलोचकों और दर्शकों दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। इसकी दमदार शुरुआत से ये संकेत मिला था कि फिल्म आगे भी अच्छी कमाई करेगी, खासकर वीकेंड पर। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं हो पाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन में ढेर हो गई।

फिल्म ठग लाइफ के बारे में

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। ठग लाइफ तमिल भाषा की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा मूवी है, जिसमें दो दिग्गज निर्देशक मणिरत्नम और सुपरस्टार कमल हासन अपनी फिल्म नायकन (1987) के दशकों बाद फिर से साथ आए हैं। हासन और रत्नम द्वारा सह-लिखित और राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल और मद्रास टॉकीज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म में सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेलवन, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल और रोहित सराफ लीड रोल में हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Day 1: NBK की अखंड 2 ने पहले दिन मारा तगड़ा हाथ, BO हिला कमाए इतने
Rajinikanth ने 5 फिल्मों को किया था रिजेक्ट, जानें कौन सी हैं वो