
Kamal Haasan Thug Life Collection Day 3: कमल हासन (Kamal Haasan) और डायरेक्टर मणिरत्न की फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) काफी विवादों के बाद रिलीज हुई। हालांकि, इसके बाद भी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर जरूर तगड़ा हाथ मारा था, लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई का आंकड़ा धीरे-धीरे नीचे गिरता जा रहा है। इसी बीच ठग लाइफ के तीसरे दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाला है। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफलुल 5 (Housefull 5) के आगे कमल हासन की मूवी फिसड्डी साबित हो रही है। फिल्म को तमिल-तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया गया है।
भाषा विवाद और कई विरोध प्रदर्शन के बाद कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ 5 जून को दनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.5 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसे ट्रेड एक्सपर्ट्स द्वारा अच्छा माना गया। वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहले दिन के मुकाबले आधी हो गई यानी दूसरे दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन 7.50 करोड़ का बिजनेस किया। इस हिसाब से फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस तीन दिन में 30.15 करोड़ का कारोबार कर दिया है।
डायरेक्टर मणिरत्नम ने फिल्म ठग लाइफ को 250-300 करोड़ में तैयार किया है। फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखकर कहा जा रहा है कि इसे अपनी लागत वसूल करना बहुत ही मुश्किल होगा। आपको बता करीब 38 साल बाद कमल हासन और मणिरत्नम ने दोबारा साथ काम किया है। दोनों आखिरी बार फिल्म नायकन में नजर आए थे। बात ठग लाइफ की करें तो ये एक गैंगस्टर फिल्म है, जिसमें कमल हासन के साथ सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, जोजू गेरोगे, अशोक सेलवन, अभिरामी, महेश मांजेकर, अली फजल और नासिर भी है। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है। खबरों की मानें तो फिल्म को रिलीज वाले काफी क्रिटिसाइज किया गया। दर्शकों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को डिजास्टर बताया था। इतना ही नहीं मणिरत्नम जैसे डायरेक्टर की खूब धज्जियां उड़ाई थी।