
Kamal Haasan Movie Thug Life Latest Box Office Report: कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा है। आलम यह है कि दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई सिमटकर आधे से भी कम पर पहुंच गई। मणि रत्नम के निर्देशन में बनी 'ठग लाइफ' गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है, जिसे पहले क्रिटिक्स की आलोचना का शिकार होना पड़ा और अब बॉक्स ऑफिस पर भी इसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। 163 मिनट की इस फिल्म को क्रिटिक्स ने बेहद ठंडा बताया तो वहीं ऑडियंस भी इसकी कहानी और रफ़्तार से संतुष्ट नहीं हुई है।
5 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज हुई तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' ने पहले दिन भारत में लगभग 15.5 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था। इसमें तमिल से हुई 13.35 करोड़, तेलुगु से हुई 1.5 करोड़ और हिंदी से हुई 65 लाख रुपए की कमाई शामिल है।sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, दूसरे दिन इंडिया में 'ठग लाइफ' का कलेक्शन 7.50 करोड़ रुपए कमाए। यह पहले दिन के मुकाबले महज 48.3 फीसदी ही है। फिल्म का दो दिन का नेट कलेक्शन लगभग 23 करोड़ रुपए हो गया है।
अगर ट्रेड रिपोर्ट को देखें तो पाते हैं कि 'ठग लाइफ' की कमाई ओवसीज मार्केट में अच्छी हो रही है। विदेशों में कमाई का दूसरे दिन का आंकड़ा अभी आना बाक़ी है। लेकिन पहले दिन का कलेक्शन यही इशारा कर रहा है। दरअसल, पहले दिन 'ठग लाइफ' ने जहां भारत में 18 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया तो वहीं विदेशों में इसकी ग्रॉस कमाई 22 करोड़ रुपए रही थी। कुल मिलाकर फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्डवाइड 40 करोड़ रुपए बटोर लिए थे। उम्मीद है कि दूसरे दिन के कलेक्शन के साथ यह दुनियाभर में 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
'ठग लाइफ' से कमल हासन और डायरेक्टर मणि रत्नम 38 साल बाद साथ आए हैं। इससे पहले दोनों ने 1987 में रिलीज हुई 'नायकन' में साथ काम किया था। 'ठग लाइफ' में कमल हासन के अलावा सिलंबरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन, जोजू जॉर्ज, नसर, अली फजल और रोहित सराफ जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। यह फिल्म कमल हासन के 'कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ' वाले बयान के चलते कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई है। क्योंकि उनके बयान से कन्नड़ भाषी लोग उनके नाराज हैं और माफ़ी मांगने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हासन माफ़ी ना मांगने की जिद पर अड़े हुए हैं।