कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। लेकिन इसने जितनी भी कमाई की है, उसकी बदौलत कमल हासन के नाम बड़ा रिकॉर्ड बन गया है। वे कोविड-19 के बाद बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़+ की कमाई करने वाले पहले तमिल स्टार बन गए हैं।
कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' 5 जून को रिलीज हुई और तीन दिन में भारत में सिर्फ 22.63 करोड़ रुपए कमा पाई है। फिल्म की हालत पतली है। लेकिन सुपरस्टार के लिए बड़ा माइलस्टोन पार कराने में मददगार साबित हुई है।
26
कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक़, कोविड-19 के बाद अब तक कमल हासन की 4 फ़िल्में रिलीज हुई हैं और चारों की भारत में कुल कमाई 1003.17 करोड़ रुपए हो गई है। कोविड-19 के बाद अब तक कोई भी तमिल स्टार इस आंकड़े को नहीं छू पाया है। रजनीकांत और थलापति विजय भी इस मामले में पीछे रहे हैं।
36
खैर, बात कमल हासन की ही करते हैं। कोविड-19 के बाद उनकी पहली फिल्म 'विक्रम' रिलीज हुई थी। लोकेश कनगराज के निर्देशन वाली यह फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म ने भारत में 255.09 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
COVID-19 के बाद कमल हासन की दूसरी फिल्म जो आई, वह है 'कल्कि 2898 AD', जिसमें वे विलेन सुप्रीम यास्किन बने थे। नाग अश्विन निर्देशित इस फिल्म में लीड रोल प्रभास और अमिताभ बच्चन का था। इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 642.45 करोड़ रुपए कमाए थे।
56
'इंडियन 2' कमल हासन की कोविड-19 के बाद रिलीज हुई तीसरी फिल्म है, जिसने 83 करोड़ रुपए कमाए थे। एस. शंकर निर्देशित यह फिल्म डिजास्टर साबित हुई। अगर पोस्ट कोविड रिलीज हुईं कमल हासन की चारों फिल्मों के कुल कलेक्शन को देखें तो यह 1003.17 करोड़ रुपए हो गया है।
66
बात थलापति विजय और रजनीकांत की करें तो कोविड-19 के बाद दोनों स्टार्स की फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः 909.04 करोड़ रुपए और 600.32 करोड़ रुपए की कमाई की है।