Kamal Haasan की सबसे बड़ी डिजास्टर? Thug Life ने 7 दिन में कमाए इतने CR

Published : Jun 11, 2025, 11:12 PM ISTUpdated : Jun 11, 2025, 11:24 PM IST
Thug Life kamal haasan

सार

कमल हासन और मणिरत्नम की 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई। पहले हफ्ते में सिर्फ 89 करोड़ की कमाई के साथ, फिल्म 100 करोड़ के क्लब से दूर है। क्या यह हिट जोड़ी के लिए एक बड़ा झटका है?

Thug Life Week One Box Office Collection : कमल हासन और मणिरत्नम की ठग लाइफ़ ने दर्शकों को बहुत निराश किया है। दुनियाभर के बॉक्स ऑफ़िस पर ये मूवी दम तोड़ती दिख रही है। 5 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस गैंगस्टर ड्रामा ने अपनी रिलीज का एक हफ्ता कंपलीट कर लिया है। वहीं ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब से बहुत दूर है।

ठग लाइफ का एक हफ्ता का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दुनिया भर में अपने पहले हफ़्ते में ठग लाइफ ने सिर्फ़ 89 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें भारत में 46 करोड़ रुपये और वर्ल्ड वाइड से 43 करोड़ रुपये की कमाई शामिल है। क्रिटिक्स का अनुमान है कि यह ग्लोवल लेवल परर 100 करोड़ रुपये के मैजिक आंकड़े को शायद ही छू पाए। दर्शकों की इतनी अधिक उम्मीदों के बाद फिल्म के लिए यह एक चौंकाने वाला रिजल्ट है। कमल हासन और मणिरत्नम दोनों के लिए यह एक बड़ा झटका है, दोनों को हिट की गारंटी माना जाता है।

ठग लाइफ की ओपनिंग डे से ही हालत खराब

ठग लाइफ ने अपनी ओपनिंग से ही दर्शकों को निराश किया है। इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड (गुरुवार से रविवार) ने 40.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था । हालांकि तमिलनाडु ने 33 करोड़ रुपये के साथ बढ़त बनाई, वहीं शेष भारत से 7.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सप्ताह के वर्किंग डे में फिल्म को भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। सोमवार को इसका कलेक्शन घटकर 2.25 करोड़ रुपये रह गया, जो इसके ओपनिंग डे से 8 5फीसदी से अधिक की गिरावट थी। वहीं मंगलवार को इस फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं बुधवार को इसकी कमाई 1.25-1.50 करोड़ रुपये के बीच समिट सकती है। इस तरह ठग लाइफ की भारत में कुल कमाई लगभग 46 करोड़ रुपये हो जाएगी।

ठग लाइफ के डिजास्टर होने की वजह

ठग लाइफ का पहले शो के बाद से नेगेटिव प्रमोशन, कमजोर कहानी, पुअर स्क्रीन प्ले और पुरानी पैटर्न की कहानी ने इस मूवी को नुकसान पहुंचाया है। वहीं कमल हासन की कन्नड़ भाषा पर कमेन्ट कंट्रोवर्सी की वजह से इसे कर्नाटक में रिलीज़ नहीं किया गया। इससे क्रिटिक्स ने लगभग 5 करोड़ रुपये का नुकसान का अनुमान लगाया है।

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले
Dhurandhar Akshaye Khanna फिर बने खूंखार विलेन, अब साउथ की इस फिल्म में मचाएंगे तबाही!