
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि, इस बार वो किसी फिल्म की रिलीज को लेकर नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। दरअसल कहा जा रहा है कि त्रिशा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, त्रिशा के पेरेंट्स ने एक उन्हें चंडीगढ़ के एक बिजनेसमेन से शादी करने की मंजूरी दे दी है। हालांकि त्रिशा के कथित दूल्हे के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों परिवार एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं। त्रिशा अपनी लाइफ को पर्सनल रखती हैं। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था, 'अगर मुझे सही व्यक्ति मिल जाए तो मैं शादी कर लूंगी, लेकिन अभी सही समय नहीं आया है।' वहीं त्रिशा ने अब तक इन अटकलों पर चुप्पी साध रखी है, न तो इन खबरों की पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।
ये भी पढ़ें..
Mahieka Sharma कौन हैं, बीवी से तलाक के बाद जिसे डेट कर रहे हार्दिक पंडया?
कौन है बिग बॉस 19 में सबसे 'सड़ियल जीजा', बसीर अली ने किसकी उड़ाई धज्जियां?
यह पहली बार नहीं है जब त्रिशा की लव लाइफ ने लोगों की दिलचस्पी जगाई हो। आपको बता दें साल 2015 में त्रिशा ने बिजनेसमैन वरुण मनियन से सगाई की थी। इस सगाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं, लेकिन कुछ ही समय में यह टूट गई। उस समय की खबरों में बताया गया था कि शादी के बाद त्रिशा एक्टिंग जारी रखेंगी या नहीं, इस पर दोनों के विचार अलग-अलग थे। खुद और अपने करियर के प्रति समर्पित रहते हुए, उन्होंने अलग होने का फैसला किया था।
त्रिशा का नाम विजय से भी जुड़ चुका है। विजय और त्रिशा लंबे समय से तमिल सिनेमा की सबसे लोकप्रिय ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक रहे हैं। 'घिल्ली' (2004), 'थिरुपाची' (2005), 'आथी' (2006) और 'कुरुवी' (2008) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लेकिन 'कुरुवी' के बाद, दोनों ने अचानक साथ काम करना बंद कर दिया, जिससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि अब दोनों अलग हो गए हैं। इसके बाद 15 साल बाद, जब त्रिशा और विजय ने 'लियो' (2023) में एक साथ काम किया, तो फैंस काफी एक्साइटेड हो गए।