थलापति विजय के घर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप; जानें क्या है पूरा मामला

Published : Oct 09, 2025, 02:15 PM ISTUpdated : Oct 09, 2025, 02:21 PM IST
Vijay

सार

एक्टर और पॉलीटीशियन थलापति विजय को 9 अक्टूबर को ईमेल से उनके घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना पर पुलिस ने बम स्क्वॉड के साथ उनके आवास की तलाशी ली। जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह धमकी झूठी निकली।

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस त्रिशा कृष्णन और नयनतारा के बाद अब थलापति विजय के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस खबर को सुनकर सभी हैरान रह गए है। दरअसल थलापति विजय को 9 अक्टूबर को एक ईमेल मिला, जिसमें लिया था कि उनके नीलांकरै स्थित आवास पर बम रखा गया है। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी और फिर घर की जांच हुई।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉल आने के बाद बम स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स को थलापति विजय के घर भेजा गया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि उन्होंने तड़के सुबह करीब 3 बजे तलाशी शुरू की। शुरुआत में घर के बाहर तलाशी ली गई। बाद में, जब तमिलगा वेत्री कझगम के फाउंडर विजय की नींद खुली, तो पुलिस को तलाशी के लिए घर के अंदर जाने दिया गया। पुलिस का कहना है कि बम से उड़ाने की धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान जल्द ही कर ली जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें..

Lokah Chapter 1 बनी 300Cr कमाने वाली पहली मलयालम फिल्म, 2025 की इन 2 मूवीज को भी पछाड़ा

कौन है यह एक्टर, जिसे सलमान खान ने 'राधे' से एक बड़ा वादा देकर किया था बाहर

विजय के अलावा किन सेलेब्स को मिली धमकी

अधिकारियों ने बताया, 'पिछले महीने, एक अन्य एक्टर और पॉलीटीशियन एस.वी. शेखर को भी बम की धमकी वाला एक मेल मिला था। यह दोनों ईमेल एक जैसे ही हैं। हम अभी तक उस मेल आईडी का पता नहीं लगा पाए हैं।'

थलापति विजय से पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियों को भी ऐसी ही बम धमकियां मिली हैं। हालांकि, इन सभी धमकियों को अफवाह करार दिया गया है, लेकिन तमिलनाडु पुलिस इन्हें हल्के में नहीं ले रही है और इन मामलों के पीछे छिपे लोगों का पता लगाने में पूरी गंभीरता से जुटी हुई है, क्योंकि हाल के दिनों में ऐसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Rashmika Mandanna ने विजय देवरकोंडा संग शादी की ख़बरों पर तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कहा?
Samantha Ruth Prabhu की 10 सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में, एक को छोड़ सभी 100 करोड़ी