December में धमाका करेंगी साउथ की 10 फिल्में, 5 के बीच एक ही दिन होगी धांसू टक्कर

Published : Dec 01, 2025, 09:30 PM IST

दिसंबर 2025 में एक से बढ़कर एक साउथ फिल्में रिलीज होने वाली है। इनमें से कुछ फिल्मों का तो फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इनमें नंदमुरी बालकृष्ण की अखंड 2 से लेकर मामूटी की क्राइम थ्रिलर कलमकवल सहित अन्य फिल्में हैं। जानते हैं इनके बारे में…

PREV
110
फिल्म अखंड 2

नंदामुरी बालकृष्ण अखंड के सीक्वल अखंड 2 के साथ लौट रहे हैं। बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन है, जो 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

210
फिल्म लॉकडाउन

एआर जीवा द्वारा निर्देशित फिल्म लॉकडाउन में अनुपमा परमेश्वरन लीड रोल में हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें चार्ली, निरोशा, प्रिया वेंकट, लिविंगस्टन, इंदुमति, राजकुमार, शामजी, लोलू सबा मारन, विनायक राज भी हैं।

ये भी पढ़ें... 2026 में इन 7 फिल्मों से तमन्ना भाटिया मचाएंगी तबाही, इसमें 2 साउथ-5 बॉलीवुड मूवी

310
फिल्म वाह वाथियार

कार्थी की फिल्म वाह वाथियार 5 दिसंबर को रिलीज होगी। नालन कुमारसामी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति शेट्टी, सत्यराज और राजकिरण लीड रोल में हैं।

410
फिल्म कलमकावल

साउथ सुपरस्टार ममूटी की कलमकावल एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन नवोदित जितिन के जोस ने किया है। ये 5 दिसंबर को रिलीज होगी।

510
फिल्म अंगम्माल

विपिन राधाकृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म अंगम्माल में गीता कैलासम लीड रोल में हैं। उनके साथ मूवी में सरन शक्ति, थेंड्राल रघुनाथन और भरणी भी हैं। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

610
फिल्म द डेविल

दर्शन की द डेविल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रकाश ने किया है। ये फिल्म 11 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

710
फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी

विग्नेश शिवन की फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी 18 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और एसजे सूर्या लीड रोल में हैं। कृति शेट्टी इसमें लीड एक्ट्रस है।

810
फिल्म रेट्टा थाला

अरुण विजय की फिल्म रेट्टा थाला 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर क्रिस थिरुकुमारन है। फिल्म में लीड रोल में सिद्धि इदनानी और तान्या रविचंद्रन हैं।

910
फिल्म भाभाबा

सुपरस्टार दिलीप के लीड रोल वाली एक्शन-कॉमेडी फिल्म भाभाबा 18 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धनंजय शंकर द्वारा निर्देशित फिल्म में मोहनलाल ने भी एक छोटी सी भूमिका निभाई है।

1010
फिल्म सर्वममय

निविन पॉली की मलयालम फंतासी कॉमेडी-हॉरर फिल्म सर्वममय 25 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म अखिल सत्यन द्वारा निर्देशित है और इसमें अजु वर्गीस हैं।

ये भी पढ़ें... 2026 में साउथ की 9 हसीनाएं दिखाएंगी BO पर जलवा, एक की आएगी बैक टू बैक 8 फिल्में

Read more Photos on

Recommended Stories