नहीं रूक रही इस साउथ स्टार की फिल्म की तूफानी पारी, अब तक कमाए इतने करोड़, जानें बाकी मूवीज का हाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त सिर्फ साउथ फिल्मों का दबदबा बना हुआ है। इसी महीने रिलीज हुई फिल्म वारिसु (Varisu) की कमाई के मामले में तूफानी पारी है। वहीं, थुनिवु, वाल्टेयर वीरय्या और वीरा सिम्हा रेड्डी की कमाई के आंकड़े भी सामने आए हैं।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 22, 2023 5:47 AM IST
16

सबसे पहले बात करते हैं साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म वारिसु की। फिल्म इसी महीनें की 11 तारीख को रिलीज हुई थी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 141.05 करोड़ पहुंच चुका है। 

26

आपको बता दें कि विजय की फिल्म वारिसु ने ओपनिंग डे से ही हंगामा करना शुरू कर दिया था। पहले दिन फिल्म ने 26.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइल्ड कलेक्शन की बात करें अभी तक फिल्म ने 253.53 का बिजनेस कर लिया है।

36

बात अजीत कुमार की फिल्म थुनिवु का करें तो यह भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने 100.05 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइल्ड फिल्म ने करीब 162.45 करोड़ का कारोबार कर लिया है।

46

साउथ के मेगा स्टार कहे जाने वाले चिरंजीवी की फिल्म वाल्टेयर वीरय्या भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 9 दिन में 133.95 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में चिरंजीवी के साथ रवि तेजा भी लीड रोल में है।

56

वहीं, नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म वीर सिम्हा रेड्डी की कमाई की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म के 10वें दिन के कमाई का आंकड़ा सामने आया है। फिल्म ने अपनी रिलीज के दसवें दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया।

66

आपको बता दें कि 62 साल के नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म वीर सिम्हा रेड्डी का ओवरऑल कलेक्शन 90 करोड़ का आंकड़ा छू गया है। बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 33.6 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। 

ये भी पढ़ें..
FLOP हो रहे बॉलीवुड को छोड़ ऐश्वर्या राय बच्चन चली साउथ, जानें फिल्म-एक्टर-प्रोजेक्ट के बारे में सबकुछ

सुनील शेट्टी की बेटी की शादी के लिए सजा मंडप, इस रीति-रिवाज से दूल्हा-दुल्हन लेंगे 7 फेरे

प्रभास नहीं अब ये साउथ स्टार ले रहा सबसे ज्यादा Fees, जानें कितनी रकम वसूलते हैं 10 इंडियन एक्टर्स

5 साउथ स्टार बिगाड़ सकते हैं BOX OFFICE पर शाहरुख खान की पठान का गणित, इन 2 से सबसे ज्यादा खतरा

बिना प्रमोशन कैसे करोड़ों कमा लेती हैं इन 7 साउथ स्टार्स की फिल्में, जानें इनका माइंड गेम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos