16 साल की बेटी की ख़ुदकुशी से टूट गए विजय एंटोनी, इमोशनल पोस्ट से फैन्स को भी कर दिया भावुक

विजय एंटोनी की बेटी मीरा ने 19 सितम्बर को चेन्नई के अलवरपेट स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 16 साल की बेटी द्वारा उठाए गए इस घातक कदम ने ना केवल विजय, बल्कि उनके सभी चाहने वालों और तमिल फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 21, 2023 4:52 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बेटी मीरा के निधन के बाद तमिल फिल्म अभिनेता और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटोनी (Vijay Antony) ने पहला बयान जारी किया है, जो काफी भावुक है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वे खुद भी अपनी बेटी के साथ मर गए हैं और हर दिन वह उनसे बात कर रही है। उन्होंने अपना यह स्टेटमेंट माइकोब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर साझा किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं।

क्या लिखा है विजय एंटोनी ने अपने स्टेटमेंट में?

विजय एंटोनी ने अपना स्टेटमेंट तमिल में शेयर किया है, जिसका हिंदी ट्रांसलेशन कुछ इस प्रकार है, "मेरे प्रिय लोगों, मेरी बेटी बहुत प्यारी और बहादुर है। वह अब बेहतर और शांत जगह पर है, जहां जाति, पंथ, पैसा, जलन, दर्द, गरीबी और दुश्मनी नहीं है। वह अभी मुझसे बात कर रही है। मैं उसके साथ मर गया। मैंने अब उसके लिए वक्त बिताना शुरू कर दिया है। मैं अब उसकी ओर से बेहतर चीजें करूंगा और वह इन्हें शुरू करेगी।"

 

 

विजय एंटोनी के फैन्स ने ऐसे बंधाया ढांढ़स

विजय की इमोशनल पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "स्ट्रॉन्ग रहिए सर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भाई हिम्मत से काम लीजिए। हमारी दुआएं आपके साथ हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "खबर सुनकर दिल टूट गया। मीरा की आत्मा को शांति मिले। विजय एंटोनी सर हिम्मत रखिए।" एक यूजर का कमेंट है, "हिम्मत रखिए सर, हम सब आपके साथ हैं।"
19 सितम्बर को विजय की बेटी ने की ख़ुदकुशी

विजय एंटोनी की बेटी मीरा ने 19 सितम्बर को तड़के फंदा लगाकर जान दे दी। उनके निधन से ना केवल विजय, बल्कि पूरी तमिल इंडस्ट्री सदमे में है। विजय एंटोनी और फातिमा की बेटी मीरा एंटोनी अपने स्कूल की टॉप परफॉर्मर और चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल की कल्चरल सेक्रेटरी हेड थीं। वे 19 सितम्बर को चेन्नई के अलवरपेट स्थित निवास पर मृत मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रोटोकाल का पालन करते हुए मीरा का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

और पढ़ें…

परिणीति के मुकाबले 1% भी नहीं राघव की संपत्ति, जानें दोनों की नेट वर्थ

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal Bail News: Nyay Bindu कौन हैं जिन्होंने दी जमानत| ED| Rouse Avenue Court
UP Police Paper Leak 2024: 18 आरोपियों के खिलाफ 900 पेज की चार्जशीट दाखिल, कब होगा री–एग्जाम?
Weather Update: दिल्ली–NCR में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश
Bihar में आरक्षण को बचाने के लिए क्या है Nitish Kumar का प्लान? करीबी मंत्री ने किया खुलासा
Yogi Adityanath LIVE: लखनऊ में आयोजित 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लिया