16 साल की बेटी की ख़ुदकुशी से टूट गए विजय एंटोनी, इमोशनल पोस्ट से फैन्स को भी कर दिया भावुक

Published : Sep 21, 2023, 10:22 PM IST
Vijay Antony First Statement After The Suicide Of Daughter Meera

सार

विजय एंटोनी की बेटी मीरा ने 19 सितम्बर को चेन्नई के अलवरपेट स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी। 16 साल की बेटी द्वारा उठाए गए इस घातक कदम ने ना केवल विजय, बल्कि उनके सभी चाहने वालों और तमिल फिल्म इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बेटी मीरा के निधन के बाद तमिल फिल्म अभिनेता और म्यूजिक कंपोजर विजय एंटोनी (Vijay Antony) ने पहला बयान जारी किया है, जो काफी भावुक है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि वे खुद भी अपनी बेटी के साथ मर गए हैं और हर दिन वह उनसे बात कर रही है। उन्होंने अपना यह स्टेटमेंट माइकोब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर साझा किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैन्स उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं और उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं।

क्या लिखा है विजय एंटोनी ने अपने स्टेटमेंट में?

विजय एंटोनी ने अपना स्टेटमेंट तमिल में शेयर किया है, जिसका हिंदी ट्रांसलेशन कुछ इस प्रकार है, "मेरे प्रिय लोगों, मेरी बेटी बहुत प्यारी और बहादुर है। वह अब बेहतर और शांत जगह पर है, जहां जाति, पंथ, पैसा, जलन, दर्द, गरीबी और दुश्मनी नहीं है। वह अभी मुझसे बात कर रही है। मैं उसके साथ मर गया। मैंने अब उसके लिए वक्त बिताना शुरू कर दिया है। मैं अब उसकी ओर से बेहतर चीजें करूंगा और वह इन्हें शुरू करेगी।"

 

 

विजय एंटोनी के फैन्स ने ऐसे बंधाया ढांढ़स

विजय की इमोशनल पोस्ट देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "स्ट्रॉन्ग रहिए सर।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "भाई हिम्मत से काम लीजिए। हमारी दुआएं आपके साथ हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "खबर सुनकर दिल टूट गया। मीरा की आत्मा को शांति मिले। विजय एंटोनी सर हिम्मत रखिए।" एक यूजर का कमेंट है, "हिम्मत रखिए सर, हम सब आपके साथ हैं।"
19 सितम्बर को विजय की बेटी ने की ख़ुदकुशी

विजय एंटोनी की बेटी मीरा ने 19 सितम्बर को तड़के फंदा लगाकर जान दे दी। उनके निधन से ना केवल विजय, बल्कि पूरी तमिल इंडस्ट्री सदमे में है। विजय एंटोनी और फातिमा की बेटी मीरा एंटोनी अपने स्कूल की टॉप परफॉर्मर और चेन्नई के सेक्रेड हार्ट मैट्रिकुलेशन स्कूल की कल्चरल सेक्रेटरी हेड थीं। वे 19 सितम्बर को चेन्नई के अलवरपेट स्थित निवास पर मृत मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने ख़ुदकुशी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रोटोकाल का पालन करते हुए मीरा का पोस्टमॉर्टम कराया गया।

और पढ़ें…

परिणीति के मुकाबले 1% भी नहीं राघव की संपत्ति, जानें दोनों की नेट वर्थ

PREV

Recommended Stories

Akhanda 2 Advance Booking: NBK की फिल्म का जबरदस्त क्रेज, एडवांस बुकिंग में बना रही रिकॉर्ड
Akhanda 2 के लिए NBK ने ली हीरोइन से 37 गुना ज्यादा फीस! जानिए किसे कितने रुपए मिले