
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की मोस्ट अवेटेड फिल्म किंगडम (Kingdom) गुरुवार को रिलीज हो गई है। तेलुगु भाषा की इस स्पाई थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर और राइटर गौतम तिन्ननुरी है। फिल्म को सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्या ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विजय के साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे लीड रोल में हैं। फिल्म एक्शन-सस्पेंस से भरपूर हैं। इसमें विजय के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। दमदार कहानी होने की वजह से दर्शकों से भी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। आइए, पढ़ते फिल्म का रिव्यू...
विजय देवरकोंडा ने ज्यादातर फिल्मों में रोमांटिक रोल प्ले किए हैं, लेकिन किंगडम में उनका अलग ही लुक और अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी एक कॉन्सटेबल सूर्या की है, जिसे सूरी नाम से बुलाया जाता है। उसे एक मिशन पर ये कहकर भेजा जाता है कि उसने अपना सब कुछ दांव पर लगाना होगा। वो अपना परिवार, प्यार, रिश्ते-नाते सबको भूलकर सिर्फ अपने मिशन पर फोकस करेगा। सूर्या भी मिशन पर पूरी तैयारी के साथ निकलता है। ये मिशन उसके खुद के भाई शिवा (सत्यदेव) के खिलाफ होता है, जो एक स्मगलर और मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल हैं। इस मिशन पर सूर्या को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। फिल्म का आखिरी 20 मिनट का क्लाइमैक्स बहुत ही जबरदस्त है। क्या सूर्या मिशन में कामयाब होता है, क्या वो अपने भाई का किंगडम मिटा पाता है.. ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
फिल्म किंगडम में विजय देवरकोंडा जबरदस्त एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। लंबे समय बाद दर्शकों को स्क्रीन पर विजय की शानदार एक्टिंग देखने को मिली, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, लीड एक्ट्रेस भाग्यश्री बोरसे के लिए फिल्म में करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है, लेकिन उनका जितना भी रोल हैं, वो ठीकठाक ही रहा। विलेन बने सत्यदेव काफी इम्प्रेसिव रहे। उन्होंने अपने किरदार में जान डाल दी। वहीं, बाकी स्टार कास्ट का काम ठीक रहा।
किंगडम एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के साथ इमोशन और भाईचारे की कहानी पर बेस्ड मूवी है। फिल्म में वो पूरा मसाला है, जो दर्शक देखना चाहते हैं। फर्स्ट हाफ बेहतर है, लेकिन सेकंड हाफ थोड़ा कमजोर रहा। हालांकि, ये पूरी तरह से एंटरटेनिंग और पैसा वसूल मूवी है। फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का बैकग्राउंड स्कोर शानदार है। फिल्म की एडवांस बुकिंग करीब 13 करोड़ रही है। इसे देखते हुए ट्रेड एनालिस्ट्स ने अनुमान लगाया है कि ये पहले दिन 18-20 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।