विक्रम का खुलासा: इस गलती से गंवाई 'बॉम्बे' फिल्म, दो महीने तक रोते रहे

साउथ सुपरस्टार विक्रम ने खुलासा किया है कि उन्होंने मणि रत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन एक गलती की वजह से उन्हें फिल्म नहीं मिली। इस बात का मलाल उन्हें दो महीने तक रहा।

Gagan Gurjar | Published : Sep 3, 2024 12:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार विक्रम की मानें तो उन्होंने डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' के लिए ऑडिशन दिया था। लेकिन एक गलती की वजह से उन्हें फिल्म नहीं मिली। विक्रम ने यह भी कहा है कि अपनी इस एक गलती के लिए वे दो महीने तक रोते रहे थे। 'बॉम्बे' मणि रत्नम की ट्रायोलॉजी की दूसरी फिल्म थी, जिसकी पहली फिल्म 1992 में अरविंद स्वामी स्टारर 'रोजा' नाम से बनी और तीसरी फिल्म 1998 में शाहरुख़ खान स्टार 'दिल से...' नाम से आई। 'बॉम्बे' में अरविंद स्वामी ने विक्रम को रिप्लेस किया था।

क्या विक्रम ने ठुकरा दिया था 'बॉम्बे' का ऑफर?

Latest Videos

58 साल के विक्रम ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े खुलासे किए हैं। इस बातचीत में उनसे पूछा गया कि क्या वाकई उन्होंने डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म 'बॉम्बे' ठुकरा दी थी? जवाब में विक्रम ने कहा, "मैंने 'बॉम्बे' नहीं ठुकराई थी। मुझसे ऑडिशन में गलती हो गई थी। क्योंकि उन्होंने (मणि रत्नम) अचानक ऑडिशन के लिए कहा था। उनके पास वीडियो कैमरा नहीं था। उन्होंने स्टिल कैमरा लिया और बोले एक्टिंग करो। उन्होंने मुझसे कहा, ‘उस लड़की को देखो। वह दौड़ रही है।’ और मैं फ्रीज़ हो गया। उन्होंने कहा, ' फ्रीज़ मत हो। कंटीन्यू करो।' मैंने कंटीन्यू किया। मैं कन्फ्यूज हो गया, क्योंकि मुझे लगा कि अगर मैंने मूव किया तो इमेज ब्लर हो जाएगी।"

फिल्म हाथ से निकली तो दो महीने तक रोए थे विक्रम

विक्रम ने आगे कहा कि जब फिल्म हाथ से निकल गई तो वे दो महीने तक रोते रहे थे। बकौल विक्रम, "शंकर सर और मणि सर के साथ काम करने का मेरा सपना था। इस फिल्म (बॉम्बे) के बाद मैं रिटायर होने को तैयार था। मुझे इसके बाद कुछ नहीं चाहिए था। मैं इसके लिए कन्फर्म भी हो गया था। सुबह मनीषा कोइराला (फिल्म की लीड हीरोइन) का फोटोशूट था और शाम को मेरा। लेकिन मैंने इसे खराब कर दिया। दो महीने तक हर दिन मैं जागता और रोता कि धिक्कार है कि मैंने इसे खो दिया। एक बड़ा आदमी दो महीने तक रोता रहा। फिल्म पैन इंडिया कल्ट फिल्म साबित हुई और 'Uyire' मेरा पसंदीदा सॉन्ग है।" विक्रम ने आगे मजाकिया अंदाज़ में मणि रत्नम को लेकर कहा, "लेकिन मैंने उनके साथ दो फ़िल्में (पोन्नियिन सेल्वन 1 और 2) करके अपना बदला ले लिया।"

विक्रम की अपकमिंग फ़िल्में

विक्रम को पिछली बार डायरेक्टर पीए रंजीत की फिल्म Thangalaan में देखा गया था। उनकी आने वाली फिल्मों में एस.यू. अरुण कुमार की 'Veera Dheera Sooran: Part 2' और गौतम वासुदेव मेनन की 'Dhruva Natchathiram: Chapter One – Yuddha Kaandam' शामिल हैं।

और पढ़ें …

'इमरजेंसी' विवाद की बीच कंगना रनौत की नई फिल्म का ऐलान, जानिए क्या होगा खास

कौन है ये सुपरस्टार, जिसके पिता को लोकसभा चुनाव में एक भी वोट ना मिला?

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?