
एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार ने जहां शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग 'सरफिरा' का फर्स्ट लुक शेयर किया तो वहीं, उनकी तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर भी सामने आ गया है। अक्षय कुमार इस फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो कर रहे हैं, जबकि इसमें विष्णु मंचू की इसमें मुख्य भूमिका है। फिल्म में विष्णु मंचू और अक्षय कुमार के अलावा मलयालम फिल्मों की सुपरस्टार मोहनलाल, तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास, प्रीति मुकुंदन, शरतकुमार, काजल अग्रवाल आदि भी नज़र आएंगे।
रोमांच से भरपूर 'कन्नप्पा' का टीजर
मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी 'कन्नप्पा' का टीजर रोमांच से भरपूर है। टीजर की कहानी एक ऐसे शख्स के साथ शुरू होती है, जो वायुलिंगम को चुराने की कोशिश करता है। लेकिन कन्नप्पा चोरों से मूर्ति की सुरक्षा कर लेते हैं। टीजर में दिखाया गया है कि कन्नप्पा इतना सक्षम है कि वह किसी की मदद के बगैर ताकतवर लोगों को मार सकता है। टीजर में एक-एक कर मोहन बाबू, सरतकुमार, काजल अग्रवाल, मोहनलाल, अक्षय कुमार और प्रभास की झलक भी दिखाई गई है। अक्षय कुमार 'OMG 2' के बाद एक बार फिर इस फिल्म में भगवान शिव के रोल में नज़र आएंगे, जबकि विष्णु मंचू भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की भूमिका में दिखाई देंगे। टीजर में फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन यह जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
आखिर कौन थे कन्नप्पा, जिन पर बनी यह फिल्म
फिल्म की कहानी भगवान शिव के भक्त रहे कन्नप्पा की जिंदगी पर आधारित है। तमिल लोक कथाओं के अनुसार कन्नप्पा की भगवान शिव में अटूट श्रद्धा थी। आंध्र प्रदेश के श्रीकालहस्तीश्वर मंदिर से उनकी किवदंती जुड़ी हुई है। कहा जाता है कि कन्नप्पा शिकारी थे और उन्होंने भगवान शिव को अपनी एक आंख समर्पित कर दी थी।वे अपनी दूसरी आंख निकालते, उससे पहले ही भगवान शिव उनके सामने प्रकट हो गए थे। शिव ने कन्नपा को शैव संतों के 63 नयनार में से एक के रूप में सम्मानित किया।
और पढ़ें…
फ्लॉप अक्षय कुमार फिर बॉक्स ऑफिस पर लौट रहे, नई फ़िल्म के पहले पोस्टर ने ही उड़ा दिया गर्दा
Stree 2 Teaser Leaked: डर, ठहाके, चीख-पुकार...रोंगटे खड़े करती है श्रद्धा कपूर की फिल्म
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।