
Dinesh Mangalore Career: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि केजीएफ सहित कई फिल्मों में अपनी शानदार अदायगी दिखाने वाले एक्टर दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है। उनके जाने से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि वे इन दिनों ऋषभ शेट्टी की फिल्म कंतारा चैप्टर 1 की शूटिंग कर रहे थे और इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया और उनकी मौत हो गई।
सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ में निगेटिव रोल प्ले कर फेमस हुए कन्नड़ एक्टर दिनेश मंगलुरु एक सपोर्टिंग एक्टर रहे। उन्हें कभी भी मूवीज में लीड रोल प्ले करने का मौका नहीं, इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और पॉपुलैरिटी हासिल की। बता दें कि दिनेश ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले सैंडलवुड में एक आर्ट डायरेक्टर के तौर पर करियर शुरू किया था। फिर उनकी रुचि अभिनय की ओर हुई। उन्होंने सपोर्टिंग और विलेन का रोल करना शुरू किया। शुरुआत में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन जैसे-जैसे उनकी फिल्में हिट हुई, वैसे-वैसे उनके चर्चे होने लगे। उन्होंने रिक्की, हरिकाथे अल्ला गिरिकाथे और उलिदावारु कंदंठे जैसी फिल्मों में भी काम किया था। वैसे तो उनका नाम दिनेश था, लेकिन को-स्टार उन्हें प्यार से दिनेश मंगलुरु कहकर बुलाते थे। उडुपी जिले के कुंदापुरा में जन्मे दिनेश अपने फिल्मी करियर के दौरान कई सालों तक बेंगलुरु में रहे। उनके परिवार में पत्नी भारती डी पई और दो बेटे पवन और सज्जन हैं।
ये भी पढ़ें... कौन थे बंगाली एक्टर जॉय बनर्जी, जिनकी इस बड़ी बीमारी से हुई मौत
दिनेश मंगलुरु के परिवार ने घोषणा की है कि मंगलवार सुबह 8 बजे से उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु के लगगेरे स्थित उनके घर पर जनता के दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कन्नड़ एक्ट्रेस संगीता भट ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा- "आपकी बहुत याद आएगी। आप बेहद खुशमिजाज, कुशल और स्नेही व्यक्ति थे। आप हमेशा लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना पसंद करते थे। मुझे याद है कि मैंने आपको मुश्किल समय में भी मजबूती से खड़े देखा। आप मेरे मुश्किल दिनों में मेरा हालचाल पूछते थे और अपने चुटकुलों से मुझे हमेशा हंसने को मजबूर करते थे।"
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।