एनटीआर परिवार तेलुगु सिनेमा और राजनीति में एक बड़ा नाम है। सुपरस्टार एनटीआर से लेकर जूनियर एनटीआर तक, परिवार ने फ़िल्मों और राजनीति दोनों में अपनी पहचान बनाई है। क्या है इस परिवार की सफलता की कहानी?
एनटीआर (नंदमुरी तारक रामाराव) का परिवार साउथ इंडिया की राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में बेहद प्रभावशाली है। सबसे पहले नंदमुरी तारक रामाराव ने साल 1950 में फिल्म "Mana Desam" से एक्टिंग की शुरुआत की। उन्हें तेलुगु फिल्मों का सुपरस्टार भी कहा जाता था।
25
इसके बाद नंदमुरी तारक रामाराव ने राजनीति में कदम रखा और वो तीन बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। नंदमुरी तारक रामाराव के 9 बेटे, 4 बेटियां हैं, जिनमें से सिर्फ दो बेटों ने ही राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाया।
35
नंदमूरी तारक रामाराव के बेटे नंदमुरी हरिकृष्णा तेलुगु फिल्मों में अभिनेता रहे और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सक्रिय नेता रहे। राज्यसभा सांसद भी रहे। हालांकि, साल 2018 में उनका निधन हो गया।
नंदमुरी हरिकृष्णा ने अपने बेटे JR. NTR को भी फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था। JR. NTR ने डांस, डायलॉग डिलीवरी और इमोशनल सीन के लोग दीवाने हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
55
जूनियर एनटीआर ने साल 2009 में TDP (तेलुगु देशम पार्टी) के लिए प्रचार किया था। हालांकि, फिर वो राजनीति से दूर हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर एनटीआर लगभग 500 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।