सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आया ट्रेलर देशभक्ति के जज्बे और जोश से भरा पड़ा है। डायरेक्टर अनुराग सिंह की ये मल्टी स्टारर फिल्म है। वहीं, ये फिल्म 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का सीक्वल हैं।
फिल्म बॉर्डर 2 एक मल्टीस्टारर फिल्म है। वहीं, फिल्म के सामने आए ट्रेलर में 4 हीरो और 4 हीरोइन नजर आए। बता दें कि ये 23 जनवरी को रिलीज होगी। आइए जानते हैं मूवी में कौन किस रोल में नजर आएगा…
26
सनी देओल-मोना सिंह
फिल्म बॉर्डर 2 में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर का किरदार निभा रहे हैं, जो 6 सिख रेजिमेंट के भारतीय सेना के अधिकारी थे। फिल्म में मोना सिंह उनकी पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं।
फिल्म बॉर्डर 2 में वरुण धवन भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं। मूवी के ट्रेलर में वरुण एक अलग ही अवतार देखने को मिला। इसमें वे मेजर होशियार सिंह दहिया, पीवीसी 3 ग्रेनेडियर्स के भारतीय सेना अधिकारी का रोल कर रहे हैं।
46
दिलजीत दोसांझ
फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ भी लीड रोल में हैं। सामने आए ट्रेलर में उनके दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रहे हैं। मूवी में वे एफजी ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों, पीवीसी नंबर 18 स्क्वाड्रन भारतीय वायु सेना अधिकारी के रोल में हैं।
56
सोनम बाजवा-मेधा राणा
फिल्म बॉर्डर 2 में सोनम बाजवा और मेधा राणा भी है। दोनों ही एक्ट्रेस ट्रेलर में भी नजर आई। फिल्म में सोनम मनजीत सेखों का किरदार निभा रही है, जो एफजी ऑफिसर निर्मल जीत सिंह सेखों है। वहीं, मेधा धनो देवी दहिया के रोल में है, जो मेजर होशियार सिंह दहिया की पत्नी है।
66
अहान शेट्टी-आन्या सिंह
फिल्म बॉर्डर 2 के ट्रेलर में अहान शेट्टी और आन्या सिंह भी नजर आ रहे हैं। फिल्म में अहान लेफ्टिनेंट कमांडर एमएस रावत भारतीय नौसेना अधिकारी के रोल में है और आन्या उनकी पत्नी बनी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।