- Home
- Entertainment
- Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े
Border 2 Trailer: गरजता ट्रेलर-आग उगलते 5 डायलॉग और सनी देओल की दहाड़ से रोंगटे खड़े
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया गया। डायरेक्टर अनुराग सिंह की फिल्म का सामने आया ट्रेलर काफी दमदार और धमाकेदार है। इसमें कुछ देशभक्ति, जोश और जज्बे से भरे डायलॉग्स भी सुनने को मिली रहे हैं। फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।

सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 को देखने का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर अनुराग सिंह की इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर सामने आ चुका है। ट्रेलर काफी जबरदस्त है और सोशल मीडिया पर इसे पसंद किया जा रहा है।
क्या है फिल्म बॉर्डर 2 के ट्रेलर में
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में जोरदार एक्शन के साथ देशभक्ति का जज्बा और सीन्स देखने को मिल रहे हैं। डायलॉग ऐसे हैं, जिन्हें सुनकर किसी का भी सीना चौड़ा हो सकता है। ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया कि किस तरह आर्मी, नेवी और एयर फोर्स मिलकर दुश्मनों का सफाया करने के लिए एकजुट होते हैं। सनी देओल के मुंह पर ही दुश्मन तोप का मुंह तान देता है और अपने सैनिकों को उन्हें उड़ाने का आदेश देता है।
बॉर्डर 2 के बारे में
बॉर्डर 2 में वरुण धवन भारतीय सेना के मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में हैं, जो जमीन पर सेना का पूरा ऑपरेशन संभालते हैं। वहीं, अहान शेट्टी एक नौसेना अफसर और दिलजीत दोसांझ भारतीय वायुसेना अधिकारी फ्लाइंग अफसर निर्मलजीत सिंह सेखो के रोल में हैं। वहीं, सनी देओल बटालियन अफसर बने हैं।
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में शानदार VFX
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में वीएफएक्स की बात करें तो ये कमाल के है। वहीं, साउंड डिजाइन और सिनेमेटोग्राफी फिल्म की कहानी में जान डालने के लिए काफी है। सनी देओल पूरे ट्रेलर में छाए हुए हैं। उनके दमदार एक्शन और हर डायलॉग्स पर सीटी बजाने का मन करता है।
सनी देओल का जबरदस्त डायलॉग
सनी देओल का एक डायलॉग है- फौजी के लिए बॉर्डर सिर्फ नक्शे पर खींची हुए एक लकीर नहीं है बल्कि एक वादा है अपने देश से कि जहां वो खड़ा है उसके आगे कोई नहीं जाएगा। ना ही कोई दुश्मन ना उसकी गोली और ना ही उसका इरादा और आज कुछ भी हो जाए हम ये वादा टूटने नहीं देंगे।
बॉर्डर 2 के शानदार डायलॉग्स
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में वरुण धवन एक डायलॉग बोलते हैं- हमारे गांव में एक कहावत है हम पूजा भले ही राम की करें लेकिन तेवर परशुराम के रखते हैं। दिलजीत दोसांझ का एक डायलॉग है- भले ही हमारी तादाद कम हो सर लेकिन ताकत किसी से कम नहीं, ये आसमान हमारा है, हमारा ही रहेगा। अहान शेट्टी का एक डायलॉग है- इन पानियों में हिन्दुस्तान की बॉर्डर है, चाहे कुछ भी हो जाए दुश्मन ये बॉर्डर कभी पार नहीं कर पाएंगे।
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में दहाडे सनी देओल
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में सनी देओल का जबरदस्त डायलॉग है, जिसमें में पाकिस्तान पर दहाड़ते नजर आ रहे हैं। वे बोले- तुम हमें क्या हराओंगे अरे तुम्हारे पाकिस्तान में इतने लोग नहीं जितने हमारे यहां ईद पर बकरे काटे जाते हैं।
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 के ट्रेलर में मोना सिंह, मेधा राणा, सोनम बाजवा और आन्या सिंह की भी झलक देखने को मिल रही हैं। फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और ये 23 जनवरी को रिलीज होगी। फिल्म को भूषण कुमार, टी-सीरीज और जेपी दत्ता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। नीचे देखें फिल्म का ट्रेलर वीडियो…
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।