Gadar 2 Funny Mistakes: चोट कंधे पर, खून मुंह से..'गदर 2' की ये मिस्टेक देख पकड़ लेंगे माथा

Published : Jan 26, 2026, 05:34 PM IST

सनी देओल की 'बॉर्डर 2' बॉक्सऑफिस पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। 23 जनवरी को रिलीज हुई मूवी ने अब तक 150 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। वैसे, सनी देओल की एक और फिल्म 'गदर 2' ने भी खूब पैसे छापे थे, लेकिन उसकी मजेदार मिस्टेक देख आप भी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

PREV
16

मिस्टेक नंबर 1

फिल्म 'गदर 2' के एक सीन में तारा सिंह पुलिस वाले के कंधे पर लकड़ी से हमला करता है। लेकिन लकड़ी पड़ते ही उसके मुंह से खून का फव्वारा छूटता है। भई, अगर लकड़ी कंधे या सिर पर पड़ी तो खून मुंह से कैसे निकल सकता है। ये तो गजब ही हो गया भाई।

26

मिस्टेक नंबर 2

फिल्म के एक सीन में तारा सिंह (सनी देओल) जीप पर हथौड़े से जोरदार हमला करते हैं, लेकिन जीप के बोनट पर हथौड़ा पड़ने से पहले ही उस पर डेंट पड़ जाता है, जो कि समझ से परे है।

36

मिस्टेक नंबर 3

तारा सिंह का हथौड़ा पड़ते ही जीप के दोनों पहिये बाहर निकलते हुए दिखते हैं। लेकिन अगले ही पल जब जीप हवा में पलटी खाती है तो दोनों पहिये उस पर लगे हुए साफ दिखते हैं। हैं ना कमाल।

46

मिस्टेक नंबर 4

तारा सिंह यानी सनी देओल जब जीप पर हथौड़ा मारते हैं, तो उसमें बैठे दो लोग बाहर की तरफ गिरते हुए दिखते हैं। हालांकि, अगले ही शॉट में गाड़ी जब पूरी घूमकर गिरती है, तो दोनों लोग अंदर बैठे साफ नजर आते हैं।

56

मिस्टेक नंबर 5

फिल्म के एक सीन में तारासिंह बड़ा-सा हथौड़ा घुमाकर मारते हैं। जिस वक्त वो हथौड़ा घुमाते हैं, वो उनकी कमर के लेवल पर होता है लेकिन जब इसी सीन को दूसरे एंगल से दिखाया जाता है तो हथौड़ा कमर से काफी ऊपर दिखता है। कैसे हुआ ये?

66

मिस्टेक नंबर 6

फिल्म के एक सीन में तारा सिंह ये लकड़ी लेफ्ट से राइट की तरफ घुमाकर पुलिसवालों को मारते हैं, लेकिन दोनों पीछे की तरफ गिरते दिखते हैं। जबकि, अगर हमला लेफ्ट से राइट की तरफ हुआ है तो राइट की तरफ ही गिरना चाहिए, ना कि पीछे की ओर।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories