
सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म 'बॉर्डर 2' की शानदार बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक्टर ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जो एक्शन-थ्रिलर होगी। इसकी शूटिंग फरवरी 2026 से शुरू होने वाली है। इस फिल्म में सनी देओल के अपोजिट पहली बार साउथ इंडियन स्टार सूर्या की पत्नी और साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस और ज्योतिका नजर आएंगी। फिल्म के टाइटल के कयास भी लगाए जा रहे हैं, लेकिन इसका अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
सनी देओल की अगली फिल्म का टाइटल 'एंटनी' हो सकता है। ऐसा अंदाजा फिल्म की अनाउंसमेंट फोटोज को देखकर लगाया जा रहा है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस अपकमिंग फिल्म का निर्देशन बालाजी गणेश कर रहे हैं, जो इससे पहले ए.आर. मुरुगादॉस के साथ सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' में काम कर चुके हैं। फिल्म को फरहान अख्तर और ए.आर. मुरुगादॉस मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Border 2 Day 3 Collection: तीसरे दिन रॉकेट बनी सनी देओल की फिल्म, मारी 100 CR क्लब में एंट्री
सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'बॉर्डर 2' ऑपरेशन चंगेज खान के बैकड्रॉप पर आधारित है, जो कारगिल युद्ध और पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) के गठन से पहले की घटनाओं को दिखाती है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1997 में आई जे.पी. दत्ता की क्लासिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है।फिल्म में सनी देओल लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा फीमेल लीड्स हैं। यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज हुई है और तीन दिन में भारत में 121 करोड़ रुपए रुपए और वर्ल्डवाइड 158.5 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : Border 2 की वो हीरोइन कौन, जो देश की सबसे कमाऊ फिल्म में कर चुकी है काम
'एंटनी' के अलावा सनी देओल के पास राजकुमार संतोषी और आमिर खान की फिल्म 'लाहौर 1947' भी लाइन-अप में है। इसके साथ ही वह नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म 'रामायणम्' में हनुमान का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा सनी देओल ने 'जाट' के सीक्वल का भी ऐलान किया जा चुका है, हालांकि उसकी रिलीज में अभी समय है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।